भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से था। भारत ने यह मैच जीतकर लीग राउंड में मिली हार का बदला भी ले लिया। छह टीमों के टूर्नामेंट में भारत का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा लेकिन आखिरकार चैंपियंस वही बने। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के एक्स पति और क्रिकेटर शोएब मलिक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हालांकि भारतीय खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे।

शोएब मलिक छाए रहे

इस टूर्नामेंट में सबसे रन बनाने और विकेट दोनों ही शोएब मलिक के नाम रहे। शोएब मलिक ने सात मैचों में 49.00 के औसत से 245 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.80 का था। शोएब मलिक के बाद दूसरे स्थान पर थे इयान बेल जिन्होंने 230 रन बनाए। टॉप पांच में से दो नाम भारतीय थे। रॉबिन उथप्पा ने सात मैचों में 225 रन बनाए। वहीं यूसुफ पठान ने 221 रन बनाए।

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

टूर्नामेंट में दो खिलाड़ियों ने शतक जमाया। सारेल एर्वी ने पाकिस्तान के खिलाफ 105 रनों की पारी खेली वहीं बेन डक ने वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ शतक जमाया। सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में शोएब मलिक और यूसुफ पठान बराबरी पर हैं। दोनों ने तीन-तीन अर्धशतक जमाए हैं।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का काम भी शोएब मलिक ने किया। उन्होंने सात मैच में नौ विकेट लिए। उनके अलावा वहाब रियाज और नैथन कूल्टर नाइल और ब्रेट ने भी 9-9 ब्रिकेट लिए। लिस्ट में दूसरे नंबर पर दो भारतीय शामिल हैं। स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और धवल कुलकर्णी ने 8-8 विकेट लिए।

भारतीय टीम का ग्रुप राउंड में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। टीम पांच में केवल दो ही मैच जीती थी और अंकतालिका में चौथे स्थान पर थी। वह बहुत मुश्किल से सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल में टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ और वहां उसने जीत हासिल की। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया।