इंडिया ए और यूएई के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के दूसरे मुकाबले में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने तूफान मचा दिया। उन्होंने इंडिया ए के लिए अपने पहले मैच में ही 42 गेंद पर 144 रनों की धुआंधार पारी खेली और 32 गेंद पर ही शतक ठोक दिया। इस पारी में वैभव ने 11 चौके और 15 छक्के लगाए। उन्होंने इसी के साथ टी20 क्रिकेट में बतौर भारतीय बल्लेबाज एक कमाल कर दिया।
वैभव सूर्यवंशी का तूफानी सैकड़ा, जितेश शर्मा की भी अर्धशतकीय पारी; इंडिया ए बनाए रिकॉर्ड 297 रन
अगर टी20 क्रिकेट में किसी भी भारत में जन्मे और भारत के लिए खेलने वाले बल्लेबाज की बात करें तो यह चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। वैभव अब टी20 क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा एक पारी में रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अभिषेक शर्मा को पीछे छोड़ा है। वहीं तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर की खास लिस्ट में वह शामिल हुई।
भारत के लिए टी20 की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
- तिलक वर्मा- 151 (51), हैदराबाद बनाम मेघालय, सैय्यद मुश्ताक अली 2024
- श्रेयस अय्यर- 147 (55), मुंबई बनाम सिक्किम, सैय्यद मुश्ताक अली 2019
- पुनीत बिष्ट- 146 (51), मेघालय बनाम मिजोरम, सैय्यद मुश्ताक अली 2021
- वैभव सूर्यवंशी- 144 (42), इंडिया ए बनाम यूएई, एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025
- अभिषेक शर्मा- 141 (55), सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025
IND A vs UAE LIVE Score, Asia Cup Rising Stars 2025: Watch Here
टी20 में चौथा सबसे तेज शतक
यह वैभव का भी टी20 करियर में सबसे तेज शतक है। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 35 गेंदों पर शतक जड़ा था। वहीं वैभव ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक लगाया। ऋषभ पंत की उन्होंने बराबरी की। पंत ने भी 32 गेंद पर 2018 सैय्यद मुश्ताल अली में दिल्ली के लिए खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शतक लगाया था।
