साउथ अफ्रीका की ए टीम ने इंडिया ए को दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में 5 विकेट से हराकर कमाल की जीत दर्ज की। प्रोटियाज ने 98 ओवर में 417 रन का लक्ष्य चेज करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अफ्रीका की टीम को आखिरी के 10 ओवर में 65 रन चाहिए थो जो टीम ने दिन खत्म होने से काफी पहले बना लिए। विकेटकीपर बल्लेबाज कोनोर ईस्टरहुइजन ने 53 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया।

अभिषेक शर्मा-रुतुराज ओपनर, इशान की वापसी; साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

सबसे खास बात यह रही कि भारत ए टीम में टीम इंडिया के नेशनल गेंदबाज मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव शामिल थे। लेकिन यह नेशनल खिलाड़ी भी प्रोटियाज टीम को रोक नहीं पाए और 417 रन बचाने में असफल साबित हुए। इससे पहले भारत ने तीसरे दिन 382 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की थी। अफ्रीका ने 417 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की थी।

अफ्रीकी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

ओपनर जॉर्डन हरमन (91) और लेसेगो सेनोकवाने (77) ने पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए जुबैर हमजा ने भी 77 रन बनाए और अंत में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने 59 रन की पारी खेली। आखिर में कोनोर ईस्टरहुइजन ने 52 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत तक पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका ए ने 5 विकेट से मुकाबला जीता और दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

नहीं चला भारतीय गेंदबाजों का जादू

भारत के नेशनल गेंदबाजों का पूरी तरह इस पारी में फ्लाप प्रदर्शन रहा। आकाश दीप और कुलदीप यादव ने चार से ऊपर की इकॉनमी से रन लुटाए। वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भी कुछ खास नहीं कर पाए। भारत ए के लिए दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ध्रुव जुरेल की मेहनत पर पानी फिर गया।

पहली पारी में भारत ने 255 रन बनाए थे तो अफ्रीका ए की टीम 221 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में भारत ए के कप्तान ऋषभ पंत ने 382/7 पर पारी घोषित की और साउथ अफ्रीका ए को 417 का लक्ष्य दिया। मगर मेहमान टीम ने आसानी से इसे हासिल कर लिया। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ए ने 3 विकेट से जीता था। अब दोनों देशों की ए टीमें 13 से 19 नवंबर तक तीन अनाधिकारिक वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी।