India A vs South Africa A, 1st Unofficial Test: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच में इंडिया ए के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 299 रन बना लिए हैं।

तनुष कोटियान ने झटके 4 विकेट

इस मैच में साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पहला विकेट 6 रन के स्कोर पर गिर गया और ओपनर लेसेगो सेनोक्वाने बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जॉर्डन हरमन और ज़ुबैर हमजा ने 130 रन की शतकीय साझेदारी कर ली और जम गए, लेकिन इस साझेदारी को फिर गुरनूर बरार ने तोड़ा और जुबैर को 66 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। जॉर्डन हरमन ने भी 71 रन की अच्छी पारी खेली।

पहली पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से इसके बाद रुबिन हरमन ने 54 रन की पारी खेली जबकि तियान वैन वुरेन अपने अर्धशतक से चूक गए और 46 रन पर आउट हुए। पहले दिन इंडिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज तनुष कोटियान रहे जिन्होंने 23 ओवर में 83 रन देकर 4 सफलता हासिल की जबकि मानव सुथार को 2 सफलता मिली। इसके अलावा पहले दिन भारतीय गेंदबाज खलील अहमद, अंशुल कंबोज और गुरनूर बरार को एक-एक सफलता मिली।