साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए मंगलवार (21 अक्टूबर) को इंडिया ए टीम का ऐलान हुआ। दोनों मैचों के लिए अलग-अलग स्क्वाड चुना गया है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने 22 खिलाड़ियों को मौका दिया है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि सरफराज खान को फिर भी नजरअंदाज कर दिया गया है। मुंबई के इस 28 साल के खिलाड़ी के साथ गजब खेला चल रहा है। पहले बेंच बैठाया गया। फिर भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया। अब इंडिया ए के लिए भी चयन नहीं हो रहा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान के दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से सरफराज को न चुनने को लेकर सवाल हुआ था। अगरकर ने कहा था कि सरफराज फिट नहीं हैं। अगरकर अब चोट का भी बहाना नहीं दे सकते, क्योंकि सरफराज पूरी तरह फिट हैं और रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। उन्होंने मुंबई के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहले राउंड में 42 और 32 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेंच पर बैठे रहे सरफराज

सरफराज ने 2024 की शुरुआत में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी पहली सीरीज में पांच पारियों में तीन अर्धशतक जड़े। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 150 रनों की शानदार पारी खेली। भारत का 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ था। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई। 5 मैचों की सीरीज में सरफराज बेंच पर बैठे रहे। भारतीय टीम 3-1 से सीरीज हारी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में जगह बनाने में असफल रही।

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान, पंत कप्तान, म्हात्रे को भी मौका

टेस्ट टीम के बाद ए टीम से भी बाहर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल की शुरुआत में भारतीय टीम में बड़े बदलाव हुए। दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लिया। भारतीय टीम की बैटिंग ऑर्डर में 2 जगहें खाली थीं। इसके बाद भी सरफराज खान को टीम से ड्रॉप कर दिया गया। करुण नायर और साई सुदर्शन को मौका दिया गया। सरफराज को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के स्क्वाड में चुना गया था। उन्हें सिर्फ 1 पारी में खेलने को मिला, जिसमें उन्होंने 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर इंट्रा स्क्वाड मैच में शतक जड़ा।

आयुष म्हात्रे जैसे युवा खिलाड़ी को मौका

सरफराज को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में न चुने जाने पर सवाल हुए। इसके बाद उन्होंने वजन कम किया। बूची बाबू टूर्नामेंट में शतक जड़ा। फिर चोटिल हो गए। अब उनको इंडिया ए की टीम से भी नजरअंदाज कर दिया गया है। उनकी जगह आयुष म्हात्रे जैसे युवा खिलाड़ी को मौका मिला है। भारतीय टीम को आगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टीम में भी सरफराज के चुने जाने की संभवाना कम है। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे लेकर अगरकर से सवाल जरूर होगा। देखने वाली बात होगी कि अब अगरकर क्या दलील देते हैं?