India A vs South Africa A 2nd Test Match: साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में इंडिया ए के कप्तान ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के दौरान दो बार चोट लगी। उनकी दूसरी बार की चोट ऐसी थी कि उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।

ऋषभ पंत को लगी चोट

दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले ही सेशन में भारतीय कप्तान यानी इंडिया ए के कप्तान ऋषभ पंत को दो बार चोट लगी। ऋषभ पंत को पहले उनके बाएं हाथ पर चोट लगी और उसके बाद मोरेकी की गेंद उनके कमर के हिस्से में लगी। खेल के पहले ही घंटे में उन्हें दो बार मेडिकल ब्रेक लेना पड़ा, लेकिन दूसरी बार की चोट गंभीर थी और इसकी वजह से वो रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए।

पंत जब मैदान छोड़कर गए उस वक्त तक उन्होंने दूसरी पारी में 22 गेंदों पर एक छक्के और 2 चौकों की मदद से 17 रन बना लिए थे। हालांकि पंत की चोट कितनी गंभीर है उसके बारे में साफ तौर पर कुछ पता नहीं चल पाया है। पंत ने इस मैच की पहली पारी में 20 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से तेज 24 रन की पारी खेली थी।

वैसे ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले अपनी इंजरी से उबरे थे और मैदान पर वापसी की थी, लेकिन उनका एक बार फिर से चोटिल होना भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं है जिसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20आई मुकाबले खेलने हैं। भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी।