India A vs South Africa A 1st Test Match: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच 2 दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में इंडिया ए के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला और वो सस्ते में आउट हो गए। पंत ने मैदान पर तीन महीन के बाद वापसी की थी, लेकिन उनकी वापसी सफल नहीं रही।

ऋषभ पंत ने बनाए 17 रन, रजत नहीं बिखेर पाए रंग

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और इसके बाद पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 309 रन बनाए। इसके जबाव में भारत को आयुष महात्रे और साई सुदर्शन ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 90 रन की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद आयुष 65 रन बनाकर जबकि साई सुदर्शन 32 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

पहली पारी में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए देवदत्त पडीक्कल का बल्ला भी नहीं चला और उन्होंने 6 रन के स्कोर पर सरेंडर कर दिया। कप्तान पंत का हाल भी बुरा रहा और उन्होंने पांचवें क्रम पर निराश किया। पंत ने 20 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 17 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए। घरेलू क्रिकेट में कमाल की बैटिंग करके इस मैच में खेलने आए रजत पाटीदार ने भी निराश किया और पहली पारी में वो भी 35 गेंदों पर एक चौके के साथ 19 रन बनाकर चलते बने।

इससे पहले पहली पारी में भारत के लिए तनुष कोटियान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए जबकि गुरनूर बरार और मानव सुथार को 2-2 सफलता मिली। खलील अहमद और अंशुल कंबोज ने एक-एक विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में ज़ुबैर हमजा ने सबसे बड़ी 66 रन की पारी खेली जबकि रुबिन हरमन ने टीम के लिए अहम 54 रन बनाए।