India A vs South Africa A 1st Test Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं और अब भारत को जीत के लिए 156 रन की जरूरत है। भारत की तरफ से अभी क्रीज पर कप्तान ऋषभ पंत के साथ आयुष बदोनी मौजूद हैं।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 199 रन बनाए थे और इस टीम की कुल बढ़त 274 रन की हो गई थी और भारत को जीत के लिए 275 रन का टारगेट मिला था। भारत के दूसरी पारी में 4 विकेट गिर चुके हैं और उसके 6 विकेट शेष हैं और मैच अभी पूरी तरह से खुला हुआ है। भारत के पास इस मैच को जीतने का बेहतरीन मौका है।

ऋषभ पंत ने खेली अर्धशतकीय पारी

दूसरी पारी में भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से लड़खड़ा गए और पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले युवा ओपनर आयुष महात्रे भी 6 रन के स्कोर पर चलते बने। आयुष के साथ पारी की शुरुआत करने आए साई सुदर्शन ने पहली पारी की तरह से दूसरी पारी में भी निराश किया और इस बार तो वो 12 रन ही बना पाए।

तीसरे नंबर पर बैटिंग क्रम में आए देवदत्त पडीक्कल का बल्ला भी दूसरी पारी में नहीं चला और उन्होंने भी 5 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। रजत पाटीदार ने दूसरी पारी में काफी वक्त मैदान पर बिताया और 87 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। कप्तान ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में अच्छी बैटिंग की और उन्होंने तीसरे दिन तक 81 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 64 रन बना लिए थे और क्रीज पर मौजूद थे।

इससे पहले भारत ने पहली पारी में 234 रन बनाए थे और भारत के लिए आयुष महात्रे ने 65 रन, साई सुदर्शन ने 32 रन, आयुष बदोनी ने 38 रन की पारी खेली थी। कप्तान ऋषभ पंत ने निराश किया था और वो 17 रन पर आउट हुए थे तो वहीं रजत पाटीदार भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे और 19 रन के स्कोर पर अपना विकेट उन्होंने गंवा दिया था। पहली पारी में साउथ अफ्रीका के लिए सुब्रायेन ने 22 ओवर में 61 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे।