India A vs South Africa A 1st ODI: तिलक वर्मा की कप्तानी में इंडिया ए तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ 13 नवंबर यानी गुरुवार को राजकोट में खेलेगी। ये मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा और टॉस का वक्त दोपहर 1.00 बजे का होगा। इंडिया की टीम पहले मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज का आगाज शानदार तरीके से करना चाहेगी।

नितीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले वनडे से ठीक पहले इस टीम के साथ ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी जुड़ चुके हैं जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया था। नितीश को इस वनडे सीरीज के लिए खास तौर पर इंडिया ए के साथ जोड़ा गया है ऐसे में संभावना है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारतीय पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा के साथ इशान किशन कर सकते हैं। हालांकि ऋतुराज की पारी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन इशान इस रेस में उनसे आगे हैं। ऐसे में ऋतुराज तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं। भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कप्तान तिलक वर्मा चौथे स्थान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

इसके बाद बैटिंग क्रम में रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, आयुष बदोनी और निशांत सिंधू हो सकते हैं। इनमें से रियान, आयुष और निशांत स्पिन गेंदबाज भी हैं जबकि नितीश रेड्डी तेज गेंदबाजी विकल्प उपलब्ध कराते हैं। इनके अलावा प्लेइंग इलेवन में बतौर तेज गेंदबाज हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं जबकि विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में टीम में विपराज निगम को शामिल किए जाने की संभावना है।

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा (कप्तान), रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, आयुष बदोनी, निशांत सिंधू, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, विपराज निगम।

साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए की टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विपराज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।