India A vs South Africa A: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में तिलक वर्मा की टीम को 4 विकेट से जीत मिली। आखिरी वक्त पर ये मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था, लेकिन इंडिया को हर्षित राणा ने छक्का लगाकर जीत दिला दी।

भारत की इस जीत में टीम के उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी की बड़ी भूमिका रही, लेकिन इस टीम के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने भी टीम के लिए आखिरी समय पर तेज और अहम पारी खेली जिसने टीम को जीत के और करीब ला दिया। यही नहीं नितीश को सिर्फ कुछ ओवर गेंदबाजी करने को मिला, लेकिन उन्होंने विकेट भी झटका।

नितीश रेड्डी का ऑलराउंड प्रदर्शन

नितीश रेड्डी को भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया था और साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए कहा गया था। नितीश रेड्डी ने टीम से बाहर होने के बाद पहले ही वनडे में अपनी उपयोगा साबित करके दिखा दिया। उन्होंने पहली पारी में 2 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट झटका जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 26 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 37 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 142.31 का रहा।

प्लेयर ऑफ द मैच बने ऋतुराज गायकवाड़

साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ इंडिया ए के उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी, लेकिन अभिषेक शर्मा (31 रन) जल्दी आउट हो गए वहीं ऋतुराज ने एक छोर से टीम को संभाले रखा और उन्होंने 129 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 117 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। तिलक वर्मा की कप्तानी में इंडिया ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।