India A vs South Africa A 1st Test Match: ऋषभ पंत की कप्तानी में इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका ए को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत की जीत में पंत की कप्तानी पारी का बड़ा योगदान रहा जो शतक से चूक गए तो वहीं इस मैच में 8 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज तनुष कोटियान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत को इस मैच में जीत के लिए 275 रन का टारगेट मिला था और पंत की टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 277 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस मैच में पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 309 रन बनाए थे और इसके बाद पहली पारी में भारत ने 234 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 75 रन की बढ़त मिली थी और फिर दूसरी पारी में इस टीम ने 199 रन बनाए थे और प्रोटियाज की कुल बढ़त 274 रन की हो गई थी।
ऋषभ पंत ने खेली कप्तानी पारी
दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य मिला था जो मैच के चौथे दिन आसान नहीं दिख रहा था। भारत ने अपने पहले 3 विकेट दूसरी पारी में 32 रन पर गंवा दिए थे और टीम के विकेट निश्चित अंतराल पर गिर रहे थे, लेकिन पंत ने 90 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब ला दिया। उन्होंने 113 गेंदों पर 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए। पंत के आउट होने के बाद अंशुल कंबोज ने नाबाद 37 रन जबकि मानव सुथार ने भी नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
तनुष कोटियान बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तनुष कोटियान ने शानदार बॉलिंग की और कुल 8 विकेट लिए। तनुष ने पहली पारी में 23 ओवर में 83 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 8 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। तनुष ने दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए 30 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 23 रन की अहम पारी भी खेली।
