India A vs South Africa A: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 13 नवंबर यानी गुरुवार को राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में इंडिया की टीम तिलक वर्मा की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। तिलक वर्मा की कोशिश होगी कि वो पहला मुकाबला जीतकर सीरीज की जीत से शुरुआत करें।
साउथ अफ्रीका की टीम किसी भी लिहाज से कमजोर नहीं है और उसके खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए इंडिया को एक शानदार गेंदबाजी लाइनअप के साथ मैदान पर उतरना होगा। यही नहीं बेहतरीन गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हुए टीम के संतुलन को भी ध्यान में रखने की जरूरत होगी।
भारतीय प्लेइंग इलेवन में इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
पहले वनडे में इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है जिसकी अगुआई अर्शदीप सिंह करेंगे। प्लेइंग इलेवन में बतौर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है। हर्षित राणा टीम के लिए अच्छी बैटिंग भी कर सकते हैं और उनके टीम में रहने से बल्लेबाजी में भी गहराई मिलेगी।
पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने वाले स्पिनर्स की बात करें तो टीम में विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में विपराज निगम को मौका दिया जा सकता है। इसके अलवा राजकोट की पिच को देखते हुए टीम में अन्य दो स्पिनर और शामिल हो सकते हैं जो स्पिन ऑलराउंडर भी हैं। ये दोनों खिलाड़ी निशांत सिंधु और आयुष बदोनी हो सकते हैं जो स्पिन गेंदबाजी करने के साथ-साथ बेहतरीन बैटर भी हैं। यही नहीं टीम में रियान पराग को भी शामिल किया जा सकता है जो भी एक स्पिनर हैं साथ ही तगड़े बैटर भी हैं। नितीश कुमार रेड्डी भी टीम के लिए गेंदबाजी विकल्प हो सकते हैं।
साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए की टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विपराज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी।
