IND A vs SA A: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए की बीच खेला गया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में किसी टीम को जीत नहीं मिली और ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। साउथ अफ्रीका ने इंडिया को चौंकाते हुए दूसरे टेस्ट मैच में 417 रन के टारगेट को हासिल कर लिया और इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया।
भारत ने दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 416 रन का टारगेट दिया था, लेकिन मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, हर्ष दुबे जैसे बॉलर इस स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब नहीं हो पाए और प्रोटियाज ने इसे आसानी से चेज कर लिया।
ध्रुव जुरेल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
ये टेस्ट सीरीज बेशक बराबरी पर समाप्त हुआ, लेकिन प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल बने जो दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया ए के लिए विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर खेले थे। ध्रुव जुरेल को इस सीरीज के पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें जैसे ही मौका मिला उन्होंने कमाल की बैटिंग कर दी वो भी उस कंडीशन में जब भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी।
ध्रुव जुरेल ने इस टेस्ट सीरीज में खेले सिर्फ एक मैच की 2 पारियों में 259 रन ठोककर तहलका मचा दिया। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में नाबाद 132 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 127 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 345 गेंदों का सामना किया। वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 2 अर्धशतक के साथ 196 रन बनाए और इंडिया ए के लिए जुरेल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे।
