India A vs South Africa A 1st ODI: तिलक वर्मा की कप्तानी में इंडिया ए टीम साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है जिसका पहला मैच गुरुवार यानी 13 नवंबर को निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए टीम में तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, रियान पराग, अर्शदीप सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी हैं जो शानदार प्रदर्शन के लिए बेताब होंगे।

कौन होगा अभिषेक का ओपनिंग पार्टनर

साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ भारत अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगा जिससे कि इस टीम को जीत मिल सके। प्रोटियाज के खिलाफ भारत की तरफ से ओपन करने के लिए अभिषेक शर्मा मैदान पर उतरेंगे और ये बात पूरी तरह से तय है, लेकिन उनका जोड़ीदार यानी दूसरा ओपनर कौन होगा ये बड़ा सवाल है।

अभिषेक शर्मा के साथ भारत की तरफ से ओपन करने के एक नहीं बल्कि दो-दो दावेदार हैं और दोनों काफी तगड़े खिलाड़ी हैं। इनमें से एक खिलाड़ी टीम के विकेटकीपर इशान किशन हैं जो शानदार ओपनर हैं तो वहीं टीम के उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी ओपन कर सकते हैं। अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि अभिषेक शर्मा के साथ दूसरे ओपनर के रूप में कप्तान तिलक वर्मा और टीम मैनेजमेंट किसे उतारती है।

चौथे नंबर पर खेल सकते हैं तिलक वर्मा

साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ इंडिया ए के लिए कप्तान करने वाले तिलक वर्मा किस नंबर पर बैटिंग करने उतरेंगे इस पर भी सबकी नजर रहने वाली है। हालांकि इस बात की संभावना है कि तिलक वर्मा चौथे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं। पहले वनडे में इस बात की संभावना ज्यादा है कि अभिषेक और इशान ओपन करें और तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ आ सकते हैं और इसके बाद बैटिंग के लिए तिलक वर्मा उतर सकते हैं।

साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए की टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विपराज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, नितीश कुमार रेड्डी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।