Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के युवा तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भारत का बेबी रन मशीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। वैभव इन दिनों एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में जितेश शर्मा की कप्तानी में इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं और टीम के लिए जमकर रन बना रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वो बड़ा स्कोर करने से जरूर चूक गए, लेकिन उनकी बैटिंग की धार वैसी ही रही जैसी यूएई के खिलाफ थी।
वैभव ने दो मैचों में 70 गेंदों पर ठोके हैं 189 रन
वैभव सूर्यवंशी के खेलने का अंदाज और तेवर दोहा में भी वैसा ही है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने इंडिया के लिए अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 70 गेंदों का सामना किया है और इस पर उन्होंने कुल 189 रन बनाए हैं। वैभव का स्ट्राइक रेट अब तक 270.00 का रहा है जबकि उनका औसत 94.50 का है। वैभव ने इन दोनों मुकाबलों में एक शतक जड़ा है और बेस्ट स्कोर 144 रन है तो वहीं उनके बल्ले से 14 चौके और 16 छक्के अब तक निकल चुके हैं।
एशिया कप राइजिंग स्टार के पहले मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने अपने टी20 करियर की सबसे बेस्ट पारी खेली थी और उन्होंने 42 गेंदों पर 144 रन ठोक दिए थे और इस दौरान अपना शतक उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर ही पूरा किया था। वैभव ने अपनी इस पारी के दौरान 15 छक्के और 11 चौके लगाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 342.86 का रहा था।
वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वैभव ने 28 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 160.71 का रहा था। भारत को यूएई के खिलाफ जीत मिली थी जबकि पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की टीम के खिलाफ 136 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
