एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में इंडिया ए की टीम पाकिस्तान ए से भिड़ेगी। यह मुकाबला भी दोहा के वेस्ट एंड पार्क में होगा। इस मैच का आयोजन रविवार 16 नवंबर को होगा। लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट भी इस मैच को लेकर जरूरी है। दरअसल भारत ए और यूएई के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू हुआ था। लेकिन इंडिया ए और पाकिस्तान ए का मैच इस समय नहीं अलग टाइम पर शुरू होगा।

इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए कितने बजे होगा शुरू?

इंडिया ए और पाकिस्तान ए का मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। जबकि दिन का पहला मैच भी रविवार को दोपहर 3 बजे (IST) से ओमान और यूएई के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप बी में पाकिस्तान ए, ओमान और यूएई के साथ मौजूद है। पहले मैच में यूएई के खिलाफ 148 रन से विशाल जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर है।

ग्रुप बी के पहले मैच में ओमान को पाकिस्तान ए ने मात दी थी। पाकिस्तान की टीम ग्रुप बी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में सभी टीमें तीन-तीन मैच खेलेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 23 नवंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सभी मैच दोहा में ही खेले जा रहे हैं। इसका लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जा रहा है। साथ ही ओटीटी पर लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड और सोनी लिव ऐप पर हो रही है।

IND A vs UAE Match Highlights: देखें पहले मैच में क्या-क्या हुआ था

वैभव सूर्यवंशी और जितेश शर्मा पर होंगी नजरें

इंडिया ए के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने पहले मैच में यूएई के खिलाफ 42 गेंद पर 144 रन की पारी खेलते हुए सभी विरोधियों के मन में दहशत पैदा कर दी होगी। वहीं कप्तान जितेश शर्मा ने भी 32 गेंद पर 83 रन बनाए थे। अब दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी होंगी। अगर पाकिस्तान को इंडिया ए की टीम हरा देती है तो लगभग सेमीफाइनल के लिए अफनी जगह पक्की कर लेगी।

Asia Cup Rising Stars 2025 Full Schedule: Watch Here