India A vs Pakistan A, Emerging Asia Cup 2023 Final: एमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में रविवार (23 जुलाई) को पाकिस्तान ए ने इंडिया ए को 128 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरी बार एमर्जिंग एशिया कप की चैंपियन बनी। इससे पहले उसने 2019 में बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम किया था। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान लगातार दो बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है। श्रीलंका ने 2017 और 2018 में लगातार दो बार यह खिताब जीतने वाली पहली टीम है। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया ए ने 40 ओवर में 224 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से तैयब ताहिर ने 71 गेंद पर 108 रन की पारी खेली। इसके अलावा साहिबजादा फरहान ने 65 और सईम अयूब ने 59 रन बनाए। भारत की ओर से राजवर्धन हंगरगेकर और रियान पराग ने 2-2 विकेट लिए। हर्षित राणा, मानव सुतार और निशांत सिंधू ने 1-1 विकेट लिए। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान यश धुल ने 39 रन बनाए। साई सुदर्शन 29 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। अरशद इकबाल, मेहरान मुमताज और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट लिए। मुबासीर खान ने 1 विकेट लिया।
India A vs Pakistan A, Emerging Asia Cup 2023 Final: साई सुदर्शन के विकेट पर विवाद हुआ।
साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल, रियान पराग, निशांत सिंधू, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुतार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, राजवर्धन हंगरगेकर।
एमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि पाकिस्तान ने एक बदलाव करते हुए अमाद बट की जगह मेहरान मुमताज को प्लेइंग 11 में शामिल किया है।
सईम अयूब, तैयब ताहिर, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मुबासिर खान, अमद बट, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम
साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, यश ढुल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, निकिन जोस, निशांत सिंधु, हर्षित राणा, मानव सुतार, राजवर्धन हंगरगेकर, युवराजसिंह डोडिया।
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैय्यब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), मुबासिर खान, अमद बट, मोहम्मद वसीम जूनियर, सुफियान मुकीम, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह खान, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम।
साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, मानव सुतार, आरएस हंगरगेकर, युवराजसिंह डोडिया, प्रभसिमरन सिंह, आकाश सिंह, नितीश रेड्डी, प्रदोष पॉल।
India A vs Pakistan A, Emerging Asia Cup 2023 Final: अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली इंडिया ए की टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ए के खिलाफ रविवार क एमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में किसी को जीत का प्रबल दावेदार कहना मुश्किल होता है लेकिन भारतीय टीम की फॉर्म को देखते हुए उसे इस मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम इस मैच में इसलिए भी बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी क्योंकि उसने लीग चरण में पाकिस्तान को हराया था। भारतीय खिलाड़ियों को हालांकि अति आत्मविश्वास से बचना होगा जिसके कारण बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में एक समय टीम मुश्किल में दिख रही थी। बांग्लादेश के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम 211 रन पर आउट हो गई थी। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई तथा 18वें ओवर तक उसका स्कोर एक विकेट पर 94 रन था। इसके बाद भारतीय स्पिनरों निशांत सिंधू और मानव सुतार ने शानदार गेंदबाजी करके बांग्लादेश को 160 रन पर आउट कर दिया। भारत की इस जीत में कप्तान यश धुल की 66 रन की महत्वपूर्ण पारी तथा शानदार क्षेत्ररक्षण का भी अहम योगदान रहा। भारत के अधिकतर खिलाड़ियों ने अभी तक योगदान दिया है और वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
