India A vs Pakistan A, Emerging Asia Cup 2023 Final: एमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में रविवार (23 जुलाई) को पाकिस्तान ए ने इंडिया ए को 128 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरी बार एमर्जिंग एशिया कप की चैंपियन बनी। इससे पहले उसने 2019 में बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम किया था। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान लगातार दो बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है। श्रीलंका ने 2017 और 2018 में लगातार दो बार यह खिताब जीतने वाली पहली टीम है। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया ए ने 40 ओवर में 224 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से तैयब ताहिर ने 71 गेंद पर 108 रन की पारी खेली। इसके अलावा साहिबजादा फरहान ने 65 और सईम अयूब ने 59 रन बनाए। भारत की ओर से राजवर्धन हंगरगेकर और रियान पराग ने 2-2 विकेट लिए। हर्षित राणा, मानव सुतार और निशांत सिंधू ने 1-1 विकेट लिए। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान यश धुल ने 39 रन बनाए। साई सुदर्शन 29 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। अरशद इकबाल, मेहरान मुमताज और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट लिए। मुबासीर खान ने 1 विकेट लिया।
India A vs Pakistan A, Emerging Asia Cup 2023 Final: साई सुदर्शन के विकेट पर विवाद हुआ।
एमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में रविवार को पाकिस्तान ए ने इंडिया ए को 128 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरी बार एमर्जिंग एशिया कप की चैंपियन बनी। इससे पहले उसने 2019 में बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया ए ने 40 ओवर में 224 रन बनाए। युवराज सिंह डोडिया को मोहम्मद वसीम जूनियर ने आउट करके भारतीय पारी का अंत किया। मानव सुतार 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
राजवर्धन हंगरगेकर 11 रन बनाकर आउट। अरशद इकबाल ने विकेट लिया। इंडिया ए ने 37 ओवर में 9 विकेट पर 212 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 78 गेंद पर 141 रन की दरकार। मानव सुतार 1 और युवराज सिंह डोडिया क्रीज पर।
हर्षित राणा को सुफियान मुकिम ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 13 रन बनाए। इंडिया का स्कोर 31.2 ओवर में 8 विकेट पर 194 रन। जीत के लिए 159 रन की दरकार। मानव सुतार और राजवर्धन हंगरगेकर क्रीज पर।
रियान पराग को मेहरान मुमताज ने बोल्ड किया। उन्होंने 14 रन बनाए। हर्षित राणा 7 रन बनाकर क्रीज पर नए बल्लेबाज के तौर पर मानव सुतार क्रीज पर। इंडिया ए का स्कोर 31 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन। 19 ओवर में जीत के लिए 165 रनों की दरकार।
ध्रुव जुरेल भी पवेलियन लौटे। उन्होंने 9 रन बनाए। मेहरान मुमताज 9 रन बनाकर क्रीज पर। रियान पराग 12 रन बनाकर क्रीज पर। इंडिया ए का स्कोर 28.5 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन। जीत के लिए 174 रन की दरकार।
यश ढुल को सुफियान मुकीम ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 39 रन बनाए। इंडिया ए के हाथ से मैच निकलता जा रहा है। नए बल्लेबाज के तौर पर रियान पराग क्रीज पर। इंडिया ए का स्कोर 25.3 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन। ध्रुव जुरेल 1 रन बनाकर क्रीज पर।
निशांत सिंधू को मुबासिर खान ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 10 रन बनाए। इंडिया ए का स्कोर 24.4 ओवर में 4 विकेट पर 157 रन। जीत के लिए 26.2 ओवर में 196 रन की दरकार। यश ढुल 38 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर ध्रुव जुरेल क्रीज पर।
अभिषेक शर्मा पवेलियन लौटे। उन्होंने 61 रन बनाए। सुफिया मुकीम ने विकेट झटका। यश ढुल 23 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 19.5 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन। जीत के लिए 221 रन और चाहिए। नए बल्लेबाज के तौर पर निशांत सिंधू क्रीज पर।
अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक जड़ दिया है। इंडिया ए ने 16 ओवर में 2 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 34 ओवर में 250 रन चाहिए। अभिषेक शर्मा 50 रन बनाकर क्रीज पर। यश ढुल 5 रन बनाकर क्रीज पर।
निकिन जोस को मोहम्मद वसीम जूनियर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 11 रन बनाए। इंडिया ए का स्कोर 12.2 ओवर में 2 विकेट पर 80 रन। जीत के लिए 273 रन और चाहिए। अभिषेक शर्मा 32 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर यश ढुल क्रीज पर।
इंडिया ए को अरशद इकबाल ने बड़ा झटका दिया। साई सुदर्शन 29 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा 28 रन बनाकर क्रीज पर। इंडिया का स्कोर 8.3 ओवर में 1 विकेट पर 64 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर निकिन जोस क्रीज पर। जीत के लिए 289 रन की जरूरत।
इंडिया ए को साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। टीम ने 5 ओवर में बगैर विकेट के 45 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 18 और अभिषेक शर्मा 21 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 308 रन और चाहिए।
इंडिया ए की बल्लेबाजी शुरू। साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा क्रीज पर। पाकिस्तान की ओर से अरशद इकबाल ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर के बाद टीम इंडिया ने बगैर विकेट के 5 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 348 रन और चाहिए।
एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ए ने इंडिया ए को 353 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन बनाए। तैयब ताहिर ने 71 गेंद पर 108 रन की पारी खेली। इसके अलावा साहिबजादा फरहान ने 65 और सईम अयूब ने 59 रन बनाए। भारत की ओर से राजवर्धन हंगरगेकर और रियान पराग ने 2-2 विकेट लिए। हर्षित राणा, मानव सुतार और निशांत सिंधू ने 1-1 विकेट लिए।
हर्षित राणा ने मेहरान मुमताज को पवेलियन भेजा। उन्होंने 13 रन बनाए। मोहम्मद वसीम जूनियन 2 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान ए का स्कोर 47.2 ओवर में 8 विकेट पर 332 रन।
मुबासिर खान को राजवर्धन हंगरगेकर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 35 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 47 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन बना लिए हैं। मेहरान मुमताज ने 13 और मोहम्मद वसिम जूनियर 1 रन बनाकर क्रीज पर।
तैयब ताहिर शतक जड़कर पवेलियन लौटे। उन्होंने सिर्फ 71 गेंद पर 108 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 44.5 ओवर में 6 विकेट पर 313 रन हो गया है। मुबसिर खान 33 रन बनाकर क्रीज पर।
तैयब ताहिर ने शतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 66 गेंद पर शतक जड़ दिया। पाकिस्तान का स्कोर 44 ओवर में 5 विकेट पर 305 रन हो गया है। तैयब ताहिर 106 और मुबसिर खान 22 रन बनाकर क्रीज पर।
तैयब ताहिर विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह 59 गेंद पर 84 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान ए का स्कोर 42 ओवर में 5 विकेट पर 277 रन बना लिए हैं। मुबासिर खान 21 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 90 रन की साझेदारी हुई।
तैयब ताहिर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया है। पाकिस्तान ए का स्कोर 37 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन बना लिए हैं। तैयब ताहिर 55 और मुबासिर खान 6 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 45 रन की साझेदारी हुई।
पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी,लेकिन 10 गेंद वह 3 विकेट गंवाकर संकट में है। 28वें ओवर में रियान पराग ने 2 विकेट लिया था। अगले ओवर में निशांत संधू ने मोहम्मद हारिस को पवेलियन भेजा। पाकिस्तान का स्कोर 29 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बना लिए हैं।
रियान पराग ने अपनी ही गेंद पर ओमैर यूसुफ का बेहतरीन कैच लपका। उन्होंने 35 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 27.2 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन बना लिए हैं। अगली ही गेंद पर उन्होंने कासिम अकरम को पवेलियन भेजा। तैयब ताहिर 15 बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद हारिस क्रीज पर।
साहिबजादा फरहान रन आउट हो गए हैं। उन्होंने 65 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 21.1 ओवर में 2 विकेट पर 146 रन। ओमैर यूसुफ 13 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर तैयब ताहिर क्रीज पर।
मानव सुतार ने सईम अयूब को आउट करके टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 59 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 17.2 ओवर में 1 विकेट 121 रन है। साहिबजादा फरहान 53 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर ओमैर यूसुफ क्रीज पर।
सईम अयूब ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने हर्षित राणा के ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर अर्धशतक पूरा किया। साहिबजादा फरहान ने तीसरी गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान का स्कोर 15.3 ओवर में बगैर विकेट के 110 रन है।
पाकिस्तान की टीम ने 11 ओवर में बगैर विकेट के 71 रन बना लिए हैं। सईम अयूब 33 और साहिबजादा फरहान 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया को विकेट की तलाश है।
पाकिस्तान ए ने तेज शुरुआत की है। टीम ने 4 ओवर में बगैर विकेट के 36 रन बना लिए हैं। राजवर्धन हंगरगेकर की गेंद को सईम अयूब ने हवा में खेल दिया था। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने कैच पकड़ा,लेकिन नोबॉल के कारण विकेट नहीं मिला।
सईम अयूब ने पाकिस्तान को तेज शुरुआत दिलाई है। उन्होंने हर्षित राणा के ओर में छक्का और चौका लगाया। पहले ओवर में कुल 13 रन बने। सईम अयूब 11 और साहिबजादा फरहान बगैर खाता खोले क्रीज पर।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। सईम अयूब और साहिबजादा फरहान क्रीज पर हैं। हर्षित राणा ने भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की। सईम अयूब स्ट्राइक पर हैं।
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैय्यब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान/ विकेटकीपर), मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम।
India A vs Pakistan A, Emerging Asia Cup 2023 Final: अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली इंडिया ए की टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ए के खिलाफ रविवार क एमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में किसी को जीत का प्रबल दावेदार कहना मुश्किल होता है लेकिन भारतीय टीम की फॉर्म को देखते हुए उसे इस मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम इस मैच में इसलिए भी बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी क्योंकि उसने लीग चरण में पाकिस्तान को हराया था। भारतीय खिलाड़ियों को हालांकि अति आत्मविश्वास से बचना होगा जिसके कारण बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में एक समय टीम मुश्किल में दिख रही थी। बांग्लादेश के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम 211 रन पर आउट हो गई थी। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई तथा 18वें ओवर तक उसका स्कोर एक विकेट पर 94 रन था। इसके बाद भारतीय स्पिनरों निशांत सिंधू और मानव सुतार ने शानदार गेंदबाजी करके बांग्लादेश को 160 रन पर आउट कर दिया। भारत की इस जीत में कप्तान यश धुल की 66 रन की महत्वपूर्ण पारी तथा शानदार क्षेत्ररक्षण का भी अहम योगदान रहा। भारत के अधिकतर खिलाड़ियों ने अभी तक योगदान दिया है और वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।