एमर्जिंग एशिया कप 2025 के छठे मैच में रविवार (16 नवंबर) को पाकिस्तान ए ने इंडिया ए को 19 ओवर में 136 रन पर आउट कर दिया। टूर्नामेंट में पहली बार कोई टीम ऑल आउट हुई। इसके अलावा यह टूर्नामेंट में अब तक का सबसे कम स्कोर है। पाकिस्तान ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जब तक वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि इंडिया ए एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करेगी। एक समय वह 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने के करीब थी, लेकिन उसने 45 रन पर 8 विकेट गंवा दिए।

वैभव सूर्यवंशी जब 28 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए तब इंडिया ए का स्कोर 9.4 ओवर में 3 विकेट पर 91 रन था। इसके बाद कप्तान जितेश शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए तब इंडिया ए का स्कोर 101 रन था। इंडिया ए को पांचवां झटका 102 रन पर लगा। आशुतोष शर्मा बगैर खाता खोले आउट हुए।

नेहल वढेरा-रमनदीप रहे फेल

इंडिया ए ने छठा विकेट 104 रन पर गंवाया। नेहल वढेरा 8 रन बनाकर आउट हुए। रमनदीप सिंह के तौर पर सातवां विकेट गिरा। उन्होंने 9 गेंद पर 11 रन बनाए। इंडिया ए का स्कोर 16.1 ओवर में 7 विकेट पर 121 रन हो गया। 18वें ओवर की चौथे गेंद पर हर्ष दुबे आउट हुए। उन्होंने 2 रन बनाए। इंडिया ए का स्कोर 17.4 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन था।

हर्ष दुबे ने इंडिया ए को 130 का आंकड़ा पार करने में मदद की

हर्ष दुबे ने 15 गेंद पर 3 चौके की मदद से 19 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी के दमपर इंडिया ए 130 का आंकड़ा क्रॉस कर पाई। वह 18वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए। तब इंडिया ए का स्कोर 9 विकेट पर 136 रन था। सुयश शर्मा के तौर पर आखिरी विकेट गिरा। वह 19 वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड हुए। इंडिया ए की टीम 136 पर आउट हो गई। पाकिस्तान ए ने एक भी अतिरिक्त रन नहीं दिए।