भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल कि किस्मत इन दिनों बहुत खराब चल रही है। उन्हें मौके तो मिल रहे हैं लेकिन उनका बल्ला नहीं चल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन के बाद वह इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे लेकिन उनका फॉर्म वहां भी सुधरा। शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच खेले गए अनाधिकारिक टेस्ट मैच की दूसरी पारी में राहुल इस तरह आउट हुए कि सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे दशक सबसे बेकार विकेट बताया।

राहुल का बल्ला फिर नहीं चला

राहुल ने पहली पारी में चार बनाए थे और वह टॉम बोलैंड की गेंद पर कैच आउट हुए थे। वहीं दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हुए लेकिन वह जिस तरह आउट हुए उसे देखकर राहुल को खुद यकीन नहीं हुआ।

केएल राहुल अजीब तरह हुए आउट

कोरि रोचिसिओली की गेंद वाइड जा रही थी। गेंद की देखकर लग रहा था कि वह पाचवें स्टंप तक पहुंच जाएगी, राहुल ने भी यही सोचा और साइड हटकर गेंद को छोड़ने का फैसला किया। हालांकि उनकी किस्मत ज्यादा खराब थी। वह जैसे ही साइड हटे गेंद उनके पैड के एकदम ऊपर के हिस्से पर लगी और पैरों के बीच से निकल कर स्टंप से टकरा गई। केएल राहुल को भी अपने आउट होने पर यकीन नहीं हुआ। वह निराश हो कर चले गए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जश्न में डूब गए।

सोशल मीडिया पर फैंस इसे लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि राहुल आउट होने के नए तरीके ढूंढ लेते हैं। कुछ ने लिखा कि कोई भी इस बल्लेबाज इस दशक में इस तरह आउट नहीं हुआ।

जाको राखे साइयां मार सके न कोय: ‘दुश्मन’ ने बचाई अंग्रेज दिग्गज की जान, 63 साल की उम्र में मगरमच्छों से भरी नदी से निकाल लाया

ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल का रिकॉर्ड

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच खेले हैं। हालांकि रिकॉर्ड उनका साथ नहीं देते हैं। राहुल ने इन पांच मैचों में 20.77 के औसत से 187 रन बनाए हैं। 2015 में उन्होंने सिडनी में शतक लगाए थे। एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में बल्ला उनका साथ नहीं दे रहा है।