IND A vs AUS A 3rd ODI: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार यानी 5 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं।

तीसरा मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि जीतने वाली टीम वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगी। इंडिया ए ने पहला मैच 171 रन से जीता था जबकि दूसरे मैच में उसे 9 विकेट से हार मिली थी। अब श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम तीसरे मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज जीतने की कोशिश करेगी, लेकिन दूसरे मैच में जिस तरह से कंगारू टीम ने खेल दिखाया था ऐसे में ये आसान नहीं लग रहा है।

तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं तिलक वर्मा

दूसरे वनडे मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी खास तौर पर टीम से टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे थे और उन्हें तीसरे मैच में जिम्मेदारी से खेलने की जरूरत होगी। अभिषेक और प्रभिसमरन की कोशिश होगी कि वो टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएं। वहीं दूसरे मैच में तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा ने 94 रन की शानदार पारी खेली थी और तीसरे मुकाबले में भी वो इस क्रम पर खेलते नजर आ सकते हैं।

तिलक के तीसरे नंबर पर आने के बाद श्रेयस चौथे नंबर पर आएंगे, लेकिन पहले मैच में शतक लगाने के बाद वो दूसरे मैच में नहीं चल पाए थे, लेकिन आखिरी मुकाबले में उनसे रन की उम्मीद रहेगी। रियान पराग लगातार अच्छा खेल रहे हैं और वो पांचवें नंबर पर आ सकते हैं जबकि उनके बाद निशांत सिंधु और सूर्यांश होंगे। गेंदबाजी की जिम्मेदारी हर्षित राणा, युद्धवीर, अर्शदीप और रवि बिश्नोई पर होगी।

तीसरे वनडे के लिए इंडिया ए की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, सूर्यांश शेडगे, हर्षित राणा, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।