IND A vs AUS A 1st ODI: इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 30 सितंबर यानी मंगलवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तानी की थी, लेकिन फिर वो दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने टीम की कमान संभाली थी और इंडिया को इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत मिली थी। टेस्ट सीरीज के बाद श्रेयस को फिर से इंडिया ए वनडे टीम का कप्तान बनाया गया और उनकी कप्तानी में ये टीम अब मैच खेलेगी।

नंबर 3 पर बैटिंग कर सकते हैं श्रेयस अय्यर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में इंडिया के लिए पारी की शुरुआत प्रियांश आर्या के साथ प्रभसिमरन सिंह कर सकते हैं जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। चौथे नंबर पर रियान पराग जबकि पांचवे स्थान पर बैटिंग के लिए आयुष बदोनी मैदान पर उतर सकते हैं।

पहले वनडे के लिए इंडिया की प्लेइंग इलेवन में स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है जबकि इस टीम में सूर्यांश शेडगे और विपराज निगम को भी मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाज के रूप में टीम में युद्धवीर सिंह, गरजनप्रीत सिंह और सिमरजीत सिंह में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंडिया ए की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विपराज निगम, निशांत सिंधू, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह/गुरजनप्रीत सिंह, सिमरजीत सिंह।