IND A vs AUS A Test Series: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली गई जिसके दूसरे मैच में इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने कप्तानी की थी जो मैच ड्रॉ रहा था जबकि दूसरे मैच में ध्रुव जुरेल को इंडिया की कमान मिली थी।

इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में केएल राहुल ने दूसरी पारी में बेहतरीन नाबाद 176 रन बनाए और काफी प्रभावित किया तो वहीं दूसरी पारी में ही साई सुदर्शन ने भी 100 रन की शानदार पारी खेली। इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साई सुदर्शन का बल्ला जमकर चला और वो भारत की नहीं बल्कि ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी रहे।

इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर साई ने भारतीय टेस्ट टीम में तीसरे नंबर के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साई को तीसरे नंबर पर मौका दिया गया था, लेकिन वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पर उनके इस प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से वो तीसरे क्रम पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

साई सुदर्शन का ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रदर्शन

साई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मैचों की 3 पारियों में जमकर रन बनाए और इस दौरान एक शतक व दो अर्धशतकीय पारी खेली। साई ने इन मैचों में 82.66 की औसत से 248 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर इन मैचों में 100 रन रहा। उन्होंने 25 चौके और 2 छक्के भी जड़े।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर ध्रुव जुरेल रहे जिन्होंने 2 मैचों की 3 पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 197 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 147 रन रहा तो वहीं केएल राहुल तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने एक मैचों की 2 पारियों में एक शतक के साथ 187 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 176 रन रहा।