IND A vs AUS A 1st test: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में इंडिया ए के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला और दलीप ट्रॉफी के खराब फॉर्म को उन्होंने जारी रखा। वहीं दूसरी तरफ पहली पारी में इंडिया की तरफ से साई सुदर्शन, एन जगदीशन और ध्रुव जुरेल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने का काम किया।

श्रेयस अय्यर ने किया निराश

इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 532 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी और इसके जबाव में भारत ने खेल के तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक 4 विकेट पर 312 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से पहली पारी में कप्तान श्रेयस अय्यर ने काफी निराश किया और वो सिर्फ 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से ये पारी खेली।

साई सुदर्शन ने तीसरे नंबर पर खेली 73 रन की पारी

पहली पारी में भारत के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए साई सुदर्शन ने 124 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 73 रन बनाए जबकि ओपनिंग करने आए एन जगदीशन ने भी 113 गेंदों पर 64 रन बनाए। इन दोनों के अलावा खबर लिखे जाने तक भारत के लिए छठे नंबर पर बैटिंग करने आए ध्रुव जुरेल 60 रन बनाकर खेल रहे थे। इस मैच की पहली पारी में अभिमन्यु ईश्वरन ने भी 44 रन की अच्छी पारी खेली थी, लेकिन वो अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।