IND A vs AUS A: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में ध्रुव जुरेल की कप्तानी वाली इंडिया टीम 194 रन पर सिमट गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने पहली पारी में 420 रन बनाए थे और उसे 226 रन की अहम बढ़त मिल गई।

अकेले लड़े साई सुदर्शन, अन्य बल्लेबाजों ने किया सरेंडर

इंडिया ए के लिए साई सुदर्शन ने अकेले जमकर फाइट किया और उन्होंने 140 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली। इस मैच में इंडिया के लिए केएल राहुल और एन जगदीशन ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन राहुल सिर्फ 11 रन के स्कोर पर निपट गए। जगदीशन ने कुछ देर क्रीज पर बिताया और 45 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली, लेकिन फिर वो भी चलते बने।

पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले देवदत्त पडीक्कल पहली पारी में बुरी तरह से फेल रहे और महज एक रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया तो वहीं कप्तान ध्रुव जुरेल और नितीश कुमार रेड्डी ने भी अपना विकेट एक-एक रन पर गंवा दिया। आयुष बदोनी 21 रन की पारी खेलने में सफल रहे जबकि मानव सुधार अपना खाता तक नहीं खोल पाए। प्रसिद्ध कृष्णा 16 रन पर रिटायर हर्ट हो गए। पहली पारी में कंगारू टीम की तरफ से हेनरी थॉर्नटन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

इससे पहले इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 420 रन बनाए थे। कप्तान मैकस्वीनी ने बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम के लिए अहम 74 रन बनाए जबकि जैक एडवर्ड्स ने 88 रन की शानदार पारी खेली। दसवें नंबर के बल्लेबाज टी मर्फी ने भी 89 गेंदों पर 76 रन बना दिए। इंडिया ए की तरफ से पहली पारी में मानव सुथार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए जबकि गुरनूर बरार को 3 विकेट मिले तो वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक सफलता मिली।