IND A vs AUS A ODI Series, Riyan Parag: इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया और खिताब अपने नाम किया। इस वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला खूब चला, लेकिन रन बनाने के मामले में उनसे भी आगे रियान पराग रहे और वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने।

रियान पराग ने बनाए सबसे ज्यादा रन, श्रेयस रहे नंबर 2

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रियान पराग रहे। रियान ने तीनों मैचों में अर्धशतक लगाया और उन्होंने इस मैच में 62.33 की औसत के साथ 187 रन बनाए। उन्होंने 16 चौके और 9 छक्के भी लगाए और बेस्ट स्कोर 67 रन रहा।

इंडिया ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 60.00 की औसत से 180 रन बनाए। श्रेयस का बेस्ट स्कोर इस सीरीज में 110 रन रहा। प्रभसिमरन सिंह ने 3 मैचों में 159 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। तिलक वर्मा ने इस सीरीज में खेले 2 मैचों में 97 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स

रियान पराग- 187 रन
श्रेयस अय्यर- 180 रन
प्रभसिमरन सिंह- 159 रन