भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 30 सितंबर से होना था। कानपुर में खेला जाने वाला पहला वनडे मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था। शाम होते-होते जानकारी आई थी कि मैच को बिना टॉस हुए ही रद्द कर दिया गया है। मगर देर रात जानकारी मिली की यह मुकाबला 1 अक्टूबर बुधवार के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया है। मगर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन संजय कपूर ने बताया कि इस मुकाबले को क्लोज्ड डोर के रूप में आयोजित किया जाएगा। यानी दर्शकों को एंट्री नहीं मिल पाएगी।

ग्राउंड स्टाफ ने किया सराहनीय कार्य

जनसत्ता ने जब संजय कपूर से बात की तो जानकारी मिली कि यह मुकाबला रद्द नहीं हुआ है बल्कि 1 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि, उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों के मद्देनजर दर्शकों को इस मैच में एंट्री नहीं दी जाएगी।

संयज कपूर ने ग्राउंड स्टाफ की जमकर सराहना की है। उन्होंने बताया कि ग्राउंड के सभी सपोर्ट स्टाफ ने बखूबी अपना काम किया और मंगलवार रात तक ही आउटफील्ड को सुखा दिया गया था। अब अगर बुधवार को बारिश नहीं आती है तो यह मुकाबला पूरा खेला जाएगा। बता दें कि सीरीज के तीनों मुकाबले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ही खेले जाने हैं।

भारतीय ए टीम ने इससे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ए को मात दी थी। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। उसके बाद दूसरे टेस्ट में भारत ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन जीत हासिल की थी। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने कप्तानी की थी। फिर दूसरे मैच में उनके नाम वापस लेने के बाद ध्रुव जुरेल को कमान सौंपी गई थी।

पहले वनडे सीरीज में कप्तानी रजत पाटीदार (पहला वनडे) और तिलक वर्मा (दूसरा व तीसरा वनडे) के पास थी। मगर बाद में श्रेयस अय्यर के वापस टीम के साथ जुड़ने से कमान उन्हें सौंप दी गई। आईपीएल के कई बड़े सितारे इस टीम का हिस्सा हैं। सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार 3 अक्टूबर को और तीसरा वनडे पांच अक्टूबर को खेला जाएगा।

भारतीय ए टीम का स्क्वाड

प्रियांश आर्य, रियान पराग, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष बडोनी, सूर्यांश शेड्गे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, विप्रज निगम, निशांत सिंधू, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, सिमरजीत सिंह।