IND A vs AUA A: इंडिया ए के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जादू ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में देखने को नहीं मिला और वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। अभिषेक इससे ठीक पहले एशिया कप 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे, लेकिन उन्होंने भारत में अपनी टीम को निराश कर दिया।

डक पर आउट हुए अभिषेक शर्मा

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभिषेक शर्मा पहले मैच में नहीं खेले थे और प्रियांश आर्या ने प्रभसिरन सिंह के साथ पारी की शुरुआत की थी और शतक लगाया था, लेकिन उनकी जगह आए अभिषेक का वो अंदाज नहीं दिखा जिसके लिए वो जाने जाते हैं और वो खाता भी नहीं खोल पाए। यही नहीं उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए प्रभसिमरन सिंह भी सिर्फ एक रन के स्कोर पर आउट हो गए।

श्रेयस ने खेली 8 रन की पारी

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इस मैच में इंडिया ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। भारत के लिए पारी की शुरुआत अभिषेक और प्रभसिमरन सिंह ने की, लेकिन भारत का पहला विकेट शून्य के स्कोर पर अभिषेक के रूप में गिरा जबकि 6 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट प्रभिसिमरन सिंह के रूप में गिर गया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर का भी बल्ला नहीं चला और वो 13 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के तीन विकेट सिर्फ 17 रन के स्कोर पर ही गिर गए।

दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, निशांत सिंधु, सूर्यांश शेडगे, हर्षित राणा, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।