ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में इंडिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंडिया ए ने बगैर खाता खुले पहला विकेट गंवा दिया। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली टीम ने 107 रन पर ऑल आउट हो गई। केवल 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए।

ऋतुराज गायकवाड़ गोल्डेन डक

ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। वह गोल्डेन डक हुए। अपना 100 फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे अभिमन्यु ईश्वरन 7 रन बनाकर आउट हुए। साई सुदर्शन 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बाबा इंद्रजीत 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लंच तक इंडिया ए ने 4 विकेट पर 76 रन बना लिए थे। देवदत्त पडिकल 35 और इशान किशन 4 रन बनाकर क्रीज पर थे।

ब्रेंडन डोगेट ने 4 विकेट लिए

लंच के बाद इशान किशन 4 और और देवदत्त पडिकल 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नितीश रेड्डी का भी बल्ला नहीं चला। वह 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मानव सुथार 1, प्रसिद्ध कृष्णा बगैर खाता खोले और नवदीप सैनी 23 रन बनाकर आउट हुए। मुकेश कुमार 4 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने 6 और जॉर्डन बकिंघम ने 2 विकेट लिए। स्पिनर टॉड मर्फी और फर्गस ओ नील ने 1-1 विकेट लिए।

IND A vs AUS A: इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के मुकाबले; ये है शेड्यूल,टाइमिंग और स्क्वाड समेत पूरी डिटेल

इंडिया ए की प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, बाबा इंद्रजीत, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, मानव सुथार, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।

बेंच: रिकी भुई, खलील अहमद, अभिषेक पोरेल, तनुष कोटियन, यश दयाल।

ऑस्ट्रेलिया ए की प्लेइंग 11

सैम कोनस्टास, मार्कस हैरिस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ब्यू वेबस्टर, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेट कीपर), फर्गस ओ नील, टॉड मर्फी, ब्रेंडन डॉगेट, जॉर्डन बकिंघम।

बेंच: माइकल नेसर, स्कॉट बोलैंड, मार्क स्टेकेटी, कोरी रोचिचियोली, जिमी पीरसन, नाथन मैकएंड्रू, ओलिवर डेविस।