भारत के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने पूरे करियर में विरोधी गेंदबाजों को जमकर धोया था। ठीक उसी तरह अब वह भारतीय क्रिकेट के एक लिए एक नई पौध तैयार करने में जुट गए हैं। पहले अभिषेक शर्मा को उन्होंने तैयार किया जो आज टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं।
वहीं एक और खिलाड़ी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में दस्तक दे सकता है जिसे युवराज ही ट्रेनिंग देते हैं। हम बात कर रहे हैं प्रियांश आर्या की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज के पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में ताबड़तोड़ सैकड़ा जड़ दिया है।
82 गेंदों पर ठोका शतक
प्रियांश आर्या ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह के साथ पारी की शुरुआत की। उन्होंने आतिशी अंदाज में खेलना शुरू किया और जमकर कंगारू गेंदबाजों की खबर ली। उन्होंने 82 गेंदों पर ही अपना पहला लिस्ट ए शतक ठोक दिया।
इस पारी में प्रियांश ने 11 चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने 101 रन की पारी खेली और फिर तनवीर संघा का शिकार बने। इससे पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए भी प्रियांश आर्या ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके बाद दिल्ली प्रीमियर लीग में भी उन्होंने शतक जड़ा था।
प्रियांश आर्या भी बिल्कुल अभिषेक शर्मा जैसी शैली के ही खिलाड़ी हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी हैं। युवराज सिंह ने इस 24 वर्षीय खिलाड़ी को भी ट्रेन किया है। वहीं अभिषेक और प्रियांश के अलावा प्रभसिमरन सिंह ने भी दिग्गज युवराज सिंह से ट्रेनिंग ली है।
इस मुकाबले में प्रियांश के साथ पारी की शुरुआत करने वाले प्रभसिमरन ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने छह चौके और दो छक्कों की बदौलत 53 गेंदों पर 56 रन बनाए। पहले विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों ने 20.3 ओवर में 135 रनों की साझेदारी की।
बारिश के कारण रिशेड्यूल हुआ मुकाबला
आपको बता दें कि भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच जारी यह मुकाबला मंगलवार को खेला जाना था। मगर कानपुर में भारी बारिश के कारण मैच में टॉस तक नहीं हो पाया था। इसके बाद इस मुकाबले को रिशेड्यूल किया गया और 1 अक्टूबर को इस मैच की शुरुआत हुई।
भारतीय टीम की कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं। इस सीरीज के बाकी दो मुकाबले भी कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। दूसरा मैच शुक्रवार 3 अक्टूबर और तीसरा मुकाबला 5 अक्टूबर को होगा।