भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की प्रशंसा की है। गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन को ‘अविश्वसनीय संघर्ष’ करार दिया। रविंद्र जडेजा 181 गेंद में 61 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उनकी इस शानदार पारी के बावजूद भारत तीसरे टेस्ट में 22 रन से हार गया।

गौतम गंभीर ने ‘द एमवीपी फीट रविंद्र जडेजा’ शीर्षक वाले वीडियो में कहा, ‘यह एक अविश्वसनीय संघर्ष था। जडेजा की लड़ाई बहुत शानदार थी।’ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वेबसाइट पर यह वीडियो शुक्रवार 18 जुलाई की सुबह पोस्ट किया गया।

लॉर्ड्स में भारत के टॉप-8 बल्लेबाज 40 ओवर से भी कम खेले

लॉर्ड्स टेस्ट में 193 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी क्रम चरमरा गई और शीर्ष आठ बल्लेबाज 40 ओवर से भी कम समय तक टिक पाए, लेकिन 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा ने दृढ़ता से काम किया और पुछल्ले बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ अदम्य साहस और धैर्य दिखाया। दोनों ने मिलकर 34 ओवर से अधिक समय तक बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाई।

बुमराह और सिराज ने मिलकर खेलीं 84 गेंदें

जसप्रीत बुमराह ने 54 गेंद का सामना करते हुए 5 रन बनाए और सिराज ने 30 गेंद का सामना करते हुए 4 रन बनाए। मोहम्मद सिराज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से शोएब बशीर की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत 74.5 ओवर में 170 रन पर ढेर हो गया और पांच मैच की श्रृंखला में 1-2 से पीछे हो गया।

वीडियो में गंभीर के डिप्टी रेयान टेन डोएशेट ने कहा, ‘उनकी बल्लेबाजी एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई है। पिछले दो टेस्ट मैच में उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जो स्थिरता और शांति दिखाई है, वह देखने लायक है। मैंने उन्हें इतने वर्षों से देखा है कि उन्होंने अब अपने खेल को कैसे निखारा है, उनका डिफेंस बहुत मजबूत है और वह एक बेहतरीन बल्लेबाज लगते हैं।’

‘रविंद्र जडेजा में दबाव झेलने की क्षमता’

भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, जो जडेजा के पूर्व सौराष्ट्र घरेलू टीम के साथी भी हैं, ने दबाव में इस ऑलराउंडर के स्वभाव पर प्रकाश डाला। सितांशु कोटक ने कहा, ‘मुझे हमेशा से लगता था कि उनमें दबाव झेलने की क्षमता है। इतने अनुभव के साथ, वह आमतौर पर कुछ ऐसा लेकर आते हैं जिसकी टीम को किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जरूरत होती है। टीम के लिए वाकई बहुत मूल्यवान हैं।’

भाग्यशाली हैं कि वह हमारी टीम में हैं: सिराज

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी जडेजा के हरफनमौला प्रदर्शन पर जोर देते हुए इसी भावना को दोहराया। सिराज ने कहा, ‘उनके जैसा खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल है और हम भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में ऐसा खिलाड़ी है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा के प्रभाव का सारांश दिया था।

शुभमन गिल ने कहा था, ‘वह भारत के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अद्भुत कौशल है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो मिलना बहुत दुर्लभ है। जड्डू भाई ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह वाकई शानदार था उन्होंने जो जज्बा और साहस दिखाया, वह कमाल का था।’ भारत को सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखने के लिए 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मैच जीतना होगा।