इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। क्रिकेट प्रशंसकों पर आईपीएल का खुमार धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। आईपीएल की बात आते ही दिमाग में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट और इससे जुड़े कई रिकॉर्ड्स जेहन में आने लगते हैं। यहां हम ऐसे ही आईपीएल के एक रिकॉर्ड की बात करेंगे।

यह रिकॉर्ड है आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के खाने वालों गेंदबाजों का। आईपीएल में 130 या उससे ज्यादा छक्के खाने वालों खिलाड़ियों में युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन (203), अमित मिश्रा (183), सुनील नरेन (166), डीजे ब्रावो (155), अक्षर पटेल (154), उमेश यादव (149), जयदेव उनादकट (146), हरभजन सिंह (145), भुवनेश्वर कुमार (143) और कुलदीप यादव (131) भी शामिल हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में युजवेंद्र चहल शीर्ष पर हैं। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा युजवेंद्र चहल ने अब तक 160 मैच खेले हैं। इसमे उन्होंने 22.45 के औसत और 7.84 की इकॉनमी से 205 विकेट लिए हैं। वह अब तक 224 छक्के खा चुके हैं। उनकी गेंदों पर 275 चौके भी लग चुके हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में पीयूष चावला दूसरे नंबर पर हैं। पीयूष चावला आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। उन्होंने अब तक 192 मैच में 26.60 के औसत और 7.96 की इकॉनमी से 192 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 222 छक्के खाए हैं। उनकी गेंदों पर 374 चौके भी लग चुके हैं।

रविंद्र जडेजा आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा अब तक 240 मैच में 30.40 के औसत और 7.62 की इकॉनमी से 160 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 206 छक्के खाए हैं। उनकी गेंदों पर 290 चौके भी लग चुके हैं।

अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। अमित मिश्रा भले ही 42 साल के हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने अब तक क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। आईपीएल 2024 में वह सिर्फ एक मैच ही खेले थे। उन्होंने अब तक 155 मैच में 23.84 के औसत और 7.38 की इकॉनमी से 174 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 183 छक्के खाए हैं। उनकी गेंदों पर 239 चौके भी लग चुके हैं।