साउथ अफ्रीका के अनुभवी गेंदबाज इमरान ताहिर ने 44 साल की उम्र में एक कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल, इमरान ताहिर ने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह चौथे गेंदबाज बने हैं। इमरान ने मंगलवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलते हुए खुलना टाइगर्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। इमरान ने इस मैच में 5 विकेट अपने नाम किए।
ताहिर से पहले 500+ विकेट लेने वाले गेंदबाज
इमरान ताहिर के 404 टी20 मुकाबलों में 502 विकेट हो गए हैं। उनसे पहले इस क्लब में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, राशिद खान और सुनील नारायण शामिल हैं। ब्रावो के नाम 571 टी20 मैचों में 624 विकेट दर्ज हैं। वहीं राशिद खान के नाम 410 टी20 मुकाबलों में 556 विकेट दर्ज हैं। सुनील नारायण के नाम 492 मैचों में 532 विकेट दर्ज हैं।
इमरान के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर
44 साल की उम्र में इमरान ताहिर ने 500 टी20 पूरे कर यह साबित कर दिया है कि वाकई उम्र सिर्फ एक नंबर है। 44 की उम्र में भी इमरान टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। बीपीएल के 30वें मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम रंगपुर राइडर्स को जीत दिलाई। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर के अंदर 26 रन देकर 5 विकेट झटके। रंगपुर राइडर्स ने इस मैच में खुलना टाइगर्स को 78 रन से मात दे दी।
शाकिब और मेहदी की तूफानी बल्लेबाजी
रंगपुर राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खुलना टाइगर्स को 220 रन का लक्ष्य दिया था। रंगपुर की ओर से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने तूफानी बल्लेबाजी की। शाकिब ने 31 गेंद में 69 रन और मेहदी ने 36 गेंद में 60 रन ठोक दिए। शाकिब ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं मेहदी हसन ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। कप्तान नुरुल हसन ने भी 13 गेंद में 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
जवाब में 220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुलना टाइगर्स की टीम 18.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। खुलना की ओर से एलेक्स हेल्स ने 33 गेंद में 60 रन की बेहतरीन पारी खेली। हेल्स के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा नहीं खेल पाया।