इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का फाइनल मैच 16 मार्च 2025 को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया मास्टर्स ने ब्रायन लारा की अगुआई वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स को छह विकेट से हराकर खिताब जीता। । स्टेडियम में 50 हजार से ज्यादा प्रशंसक मौजूद रहे। इंडिया मास्टर्स का पूरे मैच पर दबदबा दिखा। खिताब जीतने वाली इंडिया मास्टर्स के अलावा वेस्टइंडीज भी धनवर्षा हुई।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग प्राइज मनी फुल डिटेल

विजेता – इंडिया मास्टर्स को 1 करोड़ रुपये।
उप विजेता- वेस्टइंडीज मास्टर्स को 50 लाख रुपये।

मैच अवार्ड
मास्टरस्ट्रोक ऑफ द मैच: अंबाती रायुडू (9 चौके)- 50 हजार रुपये।
मोस्ट सिक्स ऑफ द मैच: अंबाती रायुडू (3 सिक्स)- 50 हजार रुपये।
गेमचेंजर ऑफ द मैच: शाहबाज नदीम (4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट)- 50 हजार रुपये।
मोस्ट इकनॉमिकल बॉलर। शाहबाज नदीम (इकनॉमी 3.00)- 50 हजार रुपये।
प्लेयर ऑफ द मैच:अंबाती रायुडू (50 गेंद पर 74 रन)- 50 हजार रुपये।

सीजन अवॉर्ड
मोस्ट फोर्स ऑफ द सीजन- कुमार संगकारा – 38 चौके (5 लाख रुपये)।
मोस्ट सिक्स ऑफ द सीजन- शेन वॉटसन- 25 सिक्स (5 लाख रुपये)।

आईएमएल 2025 से जुड़े रोचक तथ्य

आईएमएल 2025 में 7 शतक लगे। इंडिया मास्टर्स का कोई खिलाड़ी शतक नहीं लगा पाया। अंबाती रायुडू सर्वोच्च स्कोर रहे। उन्होंने श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ 74 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और गुरकीरत सिंह मान ने अर्धशतक लगाए।

आईएमएल 2025 में 200 से ज्यादा रन 7 बल्लेबाजों ने बनाए, लेकिन इंडिया मास्टर्स का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं। सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के शेन वॉटसन ने 361 रन बनाए। इंडिया मास्टर्स के लिए अंबाती रायुडू ने 188 रन बनाए।

आईएमएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज मास्टर्स के एश्ले नर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के जेवियर डोहर्टी ने लिए। दोनों ने 10-10 विकेट लिए। इंडिया मास्टर्स के लिए पवन नेगी ने 9 विकेट लिए। विनय कुमार ने 8 विकेट लिए। वेस्टइंडीज मास्टर्स के रवि रामपाल ने 9 विकेट लिए।