टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जब मैदान पर आमने-सामने होते थे तो जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता था। अब दोनों दिग्गज दुबई में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में कमेंट्री कर रहे हैं। दोनों के बीच मजेदार बातचीत का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अख्तर ने इस वीडियो को शेयर किया है।
इस वीडियो में शोएब अख्तर के लंबे रन का वीरेंद्र सहवाग मजाक उड़ा रहे हैं। शोएब का रनअप काफी बड़ा था। इस पर सहवाग ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह बल्लेबाजी के दौरान अपनी गर्दन नीचे कर लेते थे, क्योंकि शोएब को अपना रन अप पूरा करने में 10-15 सेकेंड लगते थे। शोएब ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ” हमारे प्यारे वीरू भाई ये बताते हुए कि मेरा लंबार रन अप इनको कितना इंतजार करवाता था।”
अख्तर और सहवाग का सवाल-जवाब
वीडियो में सहवाग कहते हैं, ” मैं गर्दन नीचे कर लेता था। मैं कहता था अभी लगेगा 10-15 सेकेंड्स आने में।” अख्तर उनसे सवाल करते है क्या इससे उनका ध्यान टूटता था? सहवाग जवाब देते हैं, ” मतलब आप देख रहे हो कि माइंड में थॉट्स आते हैं मारेगा… जूते पे मारेगा, बीमर मारेगा, सर पे तो मारेगा।” इस सप्ताह की शुरुआत में अख्तर ने सहवाग पर चुटकी ली थी। उनके साथ वसीम अकरम और वकार यूनिस अन्य दो विशेषज्ञ थे।
अब मैं लेंस पहनता हूं तुम्हारा खूबसूरत चेहरा देखने के लिए
अख्तर ने कहा, ” मुझे लगा कि यह बातचीत केवल गेंदबाजों के लिए थी। यह सौम्य ऑफ स्पिनर यहां क्या कर रहा है?” सहवाग ने जवाब दिया, ” शोएब, पहली गेंद पर चौका मारना मेरा काम है, तुम्हारा नहीं।” इस दौरान वसीम अकरम और वकार यूनिस भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े। इसके बाद शोएब ने कहा, “ओ वीरू डरना नहीं, लास्ट टाइम जब हम तीनों खेल रहे थे और तू अपना चश्मे साफ कर रहा था।” इसपर सहवाग ने जवाब दिया, “बवाल करना अच्छी बात है, बट कंट्रोल. चश्मे साफ करके अब मैं लेंस पहनता हूं तुम्हारा खूबसूरत चेहरा देखने के लिए।”