इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 (IL T20, 2024) के चौथे मैच में रविवार, 22 जनवरी को मुकेश अंबानी की टीम एमआई अमीरात ने गौतम अडानी की टीम गल्फ जायंट्स को 18 रन से हरा दिया। एमआई अमीरात के लिए कप्तान निकोलस पूरन और टिम डेविड ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। इसके जवाब में गल्प जायंट्स की टीम 9 विकेट पर 161 रन ही बना पाई।
गल्फ जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। एमआई अमीरात की शुरुआत काफी खराब रही। दूसरे ही ओवर में विल स्मीड 1 रन बनाकर आउट हो गए। 12 ओवर के अंदर टीम 66 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद निकोलस पूरन ने अंबाती रायुडू के साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी की। रायुडू 25 रन बनाकर आउट हुए। पूरन 28 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 182.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
टिम डेविड ने 273.33 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके
टिम डेविड ने 15 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। 273.33 का स्ट्राइक रेट रहा। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। गल्फ जायंट्स के लिए क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट लिए, लेकिन 48 रन लुटा दिए। इसके अलावा डॉमिनिक ड्रेक्स, जेम्स ओवरटन और मुजीब उर रहमान ने 1-1 विकेट लिए। ओवरटन ने भी 41 रन लुटाए।
जेमी ओवरटन ने 227 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
गल्फ जायंट्स की बल्लेबाजी की बात करें तो जेम्स विंस ने 43 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। जेमी ओवरटन ने 18 गेंद पर 1 चौके और 5 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। उन्होंने 227.78 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चला। उसमान खान ने 20 गेंद पर 22 रन बनाए। शिरमोन हेटमायर ने 16 गेंद पर 15 रन बनाए।