India vs Australia ODI series: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में लगातार दो बार शून्य पर आउट होने के बावजूद हताश नहीं होना चाहिए। भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज पहले ही 0-2 से गंवा चुका है और विराट का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
इरफान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि दो मैच, दो बार शून्य पर आउट होना हमने ऐसा कम ही देखा है, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी बातें चल रही है और माहौल बनाया जा रहा है। हमें सावधान रहना होगा कि इन दोनों खिलाड़ियों पर (रोहित और कोहली) इस माहौल का असर न पड़े। अगर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो वे नहीं खेलेंगे।
कोहली को हताश होने की जरूरत नहीं
पठान ने आगे कहा कि कोहली इससे कैसे उबर सकते हैं। वो जल्दी से एक रन लेकर स्ट्राइक से हटना चाहते हैं। जब आपके नाम पर दो शून्य हों, तो आप रन चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह हताश न हों। क्या हताश होने पर उन्हें बल्लेबाजी का आनंद नहीं लेना चाहिए। उन्हें बल्लेबाजी का आनंद लेते रहना होगा। एक बार जब वह समय बिताएंगे, तो रन आएंगे और वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। उन्हें वनडे क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद है।
इरफान ने रोहित और कोहली के बारे में कहा कि दोनों ने अब तक भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और अगर वो संघर्ष कर रहे हैं तो हमें उनके साथ बने रहना जरूरी है। हालांकि ये मुश्किल है क्योंकि यशस्वी जायसवाल बेंच पर हैं, लेकिन अगर आपके सिर पर तलवार लटक रही हो तो खेलना आसान नहीं होता। मुझे उम्मीद है कि इसका असर विराट कोहली पर नहीं पड़ेगा।
