टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज एक जून से होगा और इससे पहले भारतीय टीम व टीम के कांबिनेशन को लेकर चर्चा जोरों पर है। भारतीय टीम का ऐलान इस टूर्नामेंट के लिए अप्रैल माह के अंत में कर दिया जाएगा और फिर सारी तस्वीरें पूरी तरह से साफ हो जाएगी। हालांकि टीम के चयन से पहले ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम के लिए ओपन कर सकते हैं, लेकिन ऐसा लगता नहीं है।
कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट पहले ही कह चुके हैं कि कोहली को तीसरे नंबर पर ही आना चाहिए जिससे कि वो अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर शुरुआती झटकों के बाद अन्य बैट्समैन के साथ मिलकर पारी को चला सकें। ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मदारी यशस्वी जायसवाल के हाथों में होगी। अगर रोहित और यशस्वी पारी की शुरुआत करेंगे तो क्या शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाएगी ये एक बड़ा सवाल है।
गिल हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में शुभमन गिल को शामिल तो जरूर किया जा सकता है, लेकिन अगर यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित ओपनिंग करेंगे तो इस स्थिति में गिल को डगआउट में बैठना पड़ सकता है। टी20 वर्ल्ड कप में अगर रोहित और यशस्वी ओपन करेंगे तो इस परिस्थिति में विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं विराट कोहली के बाद यानी चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव होंगे तो वहीं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत आ सकते हैं। इसके बाद अगर हार्दिक पांड्या का चयन वर्ल्ड कप के लिए होता है तो छठे नंबर पर वो नजर आ सकते हैं या फिर कोई अन्य फिनिशर हो सकता है जबकि सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा या फिर अक्षर पटेल हो सकते हैं। यानी यहां पर साफ तौर पर पूरी जगह भरी हुई है और ऐसे में गिल को इंतजार करना पड़ सकता है।
गिल को कब मिल सकता है मौका
अगर शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में चुने जाते हैं तो उन्हें बैकअप ओपनर के रूप में चुना जा सकता है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका तभी मिल सकता है जब यशस्वी जायसवाल रन बनाने में सफल नहीं हो पाएं। अगर यशस्वी वेस्टइंटीज और यूएसए में रन बनाने में सफल नहीं हुए तो इस परिस्थिति में गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का अवसर दिया जा सकता है। वैसे आईपीएल 2024 में अब तक यशस्वी जायसवाल का फॉर्म ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और उन्होंने अब तक निराश किया है तो वहीं गिल का प्रदर्शन अच्छा रहा है और वो अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने में सफल रहे हैं। वैसे एक संभावना ये भी है कि गिल और रोहित ओपन करें तो इस स्थिति में यशस्वी जायसवाल को भी इंतजार करना पड़ सकता है।