ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में भारत ने 20 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 175 का लक्ष्य दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 154 रन ही बना पाई और भारत ने 20 रन से मैच जीत लिया।

रिंकू ने फिर दिया फिनिशिंग टच

भारत की जीत में युवा फिनिशर रिंकू सिंह की फिनिशिंग पारी का अहम योगदान रहा। रिंकू ने इस सीरीज में एकबार फिर अपने फिनिशिंग स्टाइल का परिचय देते हुए 29 गेंद में 46 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। रिंकू की इस पारी को लेकर पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि अगर रिंकू का विकेट पहले गिर जाता तो भारत का स्कोर 160 से उपर नहीं जा पाता।

क्या कहा आशीष नेहरा ने ?

आशीष नेहरा ने मैच खत्म होने के बाद जिओ सिनेमा पर कहा कि आज भारतीय पारी में सबसे अच्छी बात यह रही कि रिंकू की बैटिंग 9वें-10वें ओवर में ही आ गई थी, अभी तक वह 17वें-18वें ओवर में बैटिंग के लिए आ रहे थे। आज जो उन्होंने पारी खेली वह सराहनीय है, क्योंकि टीम को इसकी जरूरत भी थी। नेहरा ने कहा कि एक समय ऐसा लग रहा था कि स्कोर 190 तक चला जाएगा, लेकिन आप उस समय अगर रिंकू का विकेट खो देते तो भारत 160 के उपर नहीं जा पाता।

रिंकू का सेलेक्शन हुआ है वनडे टीम में

बता दें कि रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और इसी की बदौलत उनका सेलेक्शन पहली बार वनडे टीम में हुआ है। रिंकू को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में भी चुन लिया गया है। नेहरा ने रिंकू के सेलेक्शन पर कहा कि इस युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है और सेलेक्टर्स ने उनके अंदर कुछ तो खासियत देखी होगी तभी उन्हें दक्षिण अफ्रीका टूर के लिए चुना गया है।