Wasim Akram On Babar Azam Locker Room Video: सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के साथ बहुत सी चीजें बदल गई हैं। क्रिकेटर्स का जीवन उनके सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से उनके प्रशंसकों के लिए अधिक सुलभ हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट का ट्विटर हैंडल भी इससे अलग नहीं है। टी20 विश्व कप के दौरान, उन्होंने विभिन्न वीडियो के माध्यम से टीम की यात्रा का पेश किया है जिसमें क्रिकेटर्स को अलग-अलग मूड में दिखाया गया है। हालांकि, पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम टीम के चारों ओर होने वाली हर एक चीज का सार्वजनिक करने के तरफदार नहीं हैं। वह इस बात पर जोर देते हैं कि कुछ क्षण निजी होने चाहिए।
रविवार 6 नवंबर 2022 को बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने अपने ट्विटर हैंडल पर कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो शेयर किया। उसमें वह अपने साथियों को उत्साह बढ़ाते दिख रहे थे।
इस बारे में ‘ए स्पोर्ट्स’ पर बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम चीजों के बारे में सोच रहे हैं और मुझे लगता है कि अगर मैं बाबर (Babar Azam) होता, तो मैं उस आदमी को पकड़ लेता जो वीडियो बना रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी, कुछ चीजें निजी होती हैं। मैं सोशल मीडिया के लिए हूं। खिलाड़ी, प्रशंसकों और हर चीज के साथ बातचीत करते हैं। मैंने विश्व कप में किसी अन्य टीम को ऐसा करते नहीं देखा। तो हां, इसे कम करें। यह बहुत ज्यादा है।’
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने आगे कहा, ‘वे हर समय रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। कल्पना कीजिए कि अगर मैं बैठा हूं और यह नहीं जानता कि कोई मेरी टीम को जो भी संदेश देना चाहता है उसे रिकॉर्ड (Record) कर रहा है, तो मैं लोगों को सिर्फ दो दिनों के लिए आराम करने के लिए कहूंगा। इसे समय का इस्तेमाल अभ्यास में करें या किसी अन्य स्थान पर करें, इसमें कोई समस्या नहीं है।’
पैनल में मौजूद एक अन्य पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनिस (Waqar Younis) थे, वह भी अकरम से पूरी तरह सहमत थे। वकार यूनिस ने कहा, ‘मैं आपसे (अकरम) 100% सहमत हूं। ड्रेसिंग रूम के अंदर जो भी होता है, वहीं रहना चाहिए। यह पहले भी एक समस्या थी जब बैठकों और अन्य बहुत सारी जानकारी लीक हो जाती थी। लोग चीखते-चिल्लाते थे। और अब तो आप खुद ही इन चीजों को रिकॉर्ड कर रहे हैं।’