वर्ल्ड कप जैसे-जैसे करीब आ रहा है टीम इंडिया के सामने सेलेक्शन को लेकर सवाल बढ़ते जा रहे हैं। जो खिलाड़ी टीम के प्लान ऑफ एक्शन में थे वह एनसीए में है। खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल बने हुए हैं और इसी कारण टीम सेलेक्शन को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है। भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन चाहते हैं कि टीम सेलेक्टर्स युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका दें। उनके मुताबिक वर्ल्ड कप के दौरान तिलक वर्मा टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

भारत को बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत

अश्विन ने तिलक की तारीफ करते हुए कहा, ‘वर्ल्ड कप के लिए बहुत ज्यादा प्रतियोगिता है। क्या टीम इंडिया तिलक वर्मा को बैकअप के तौर रखना चाहेगी? संजू सैमसन ने वनडे में अच्छा खेल दिखाया है लेकिन तिलक के बारे में अच्छी बात यह है कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। भारत को इसकी जरूरत है। टॉप सात बल्लेबाजों में केवल जडेजा ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।’

तिलक वर्मा की बल्लेबाजी है शानदार

इस स्टार गेंदबाज ने आगे कहा, ‘आप बाकी टीमों के ऑफ स्पिनर्स को देखें। ऑस्ट्रेलिया के पास एश्टन एगर हैं, इंग्लैंड के पास मोईन अली और आदिल राशीद हैं। ज्यादातर टीमों के पास उंगली के स्पिनर्स नहीं है जो कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। ऐसे में तिलक काफी अहम है। उसने सबको उसपर ध्यान देने को मजबूर किया है। कोई भी सेलेक्टर उसकी पारी देखेगा तो उसके मुंह से वाह जरूर निकलेगा।’

रोहित जैसी है अश्विन की बल्लेबाजी

अश्विन ने आगे कहा कि तिलक वर्मा की बल्लेबाजी शैली रोहित शर्मा जैसी है। स्पिन गेंदबाज ने आगे कहा, ‘उसका बल्लेबाजी स्टाइल काफी अलग है। वह काफी हद तक रोहित शर्मा जैसा है। वह पुल शॉट पर काफी काम करना है। यह उसका नेचुनल शॉट लगता है। शायद यह सब कहना जल्दबाजी हो सकती है लेकिन उनकी वह पारी शानदार थी।’