वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम ने 229 से इंग्लैंड को हराया नहीं बल्कि उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को चोट पहुंचाया। इंग्लैंड की टीम इस हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर पहुंच गई। रनरेट काफी खराब हो गया। वह 4 में से 3 मैच हार गई है। डिफेंडिंग चैंपियंस को 5 मैच और खेलने हैं। एक और हार उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को और धुंधली कर देगी।
टूर्नामेंट में इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उसे न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है। जोस बटलर की अगुआई वाली टीम को 29 अक्टूबर को लखनऊ में मेजबान भारत के खेलना है। इससे पहले 26 अक्टूबर को बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है। इसके बाद 4 नवंबर को अहमदाबाद में उसे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। 8 नवंबर को पुणे में नीदरलैंड के साथ भिड़ना। उनका अंतिम लीग मैच 11 नवंबर को ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
प्वाइंट्स टेबल की हालत
न्यूजीलैंड की टीम 4 मैच में 8 अंक के साथ शीर्ष पर है। भारत 4 मैच में 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। धर्मशाला में रविवार को दोनों का आमना-सामना होगा। मैच जीतने वाली टीम के 10 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच जाएगी। यह मैच जीतने वाली टीम 18 अंक के साथ लीग स्टेज खत्म कर सकती है। मैच हारने वाली टीम बाकी 4 मैच जीत जाए तो वह 16 अंक तक पहुंच सकती है। साउथ अफ्रीका की टीम 4 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वह 16 अंकों तक पहुंच सकती है।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का प्वाइंट्स टेबल देखने के लिए क्लिक करें
5 टीमों के 2-2 अंक
ऑस्ट्रेलिया 4 में 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम 4 में 2 मैच जीतकर 5वें नंबर पर है। दोनों टीमें 14-14 अंकों तक पहुंच सकती है। बांग्लादेश की टीम 4 में 1 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर है। नीदरलैंड्स 4 मैच में 1 मैच जीतकर 7वें नंबर पर है। श्रीलंका की टीम 4 मैच में 1 जीत के साथ 8वें नंबर पर है। इंग्लैंड की टीम 4 मैच में 1 जीत के साथ 9वें नंबर पर है। अफगानिस्तान की टीम 4 में से 1 मैच जीतकर 10वें नंबर पर है। इन पांचों टीमें के 2-2 अंक हैं। सभी मैच जीतने 12 अंक होंगे। 12 अंक तक पहुंचना मुश्किल ही है। इन टीमों हर हार सेमीफाइनल की राह को और कठिन बनाते जाएगी।
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कितने प्वाइंट्स चाहिए होंगे
2019 वर्ल्ड कप भी राउंड रॉबिन फॉर्मेट में हुआ था। 9 में 7 मैच जीतकर अंक तालिका में टीम शीर्ष पर रही थी। बारिश से एक मैच धुलने से उसके 15 अंक हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया टीम 9 में 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। यानी सेमीफाइनल में नंबर-1 या 2 की जगह के लिए 7 मैच जीतना जरूरी है। 6 मैच जीतने वाली टीमों के बीच अन्य स्पॉट के लिए जंग हो सकती है। अब 4 में से 3 मैच हारने वाली इंग्लैंड जैसी टीमों के लिए जीत ही विकल्प है, जबतक कि बड़े उलटफेर न हो जाएं।