भारत में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है लेकिन अब भी टीम इंडिया के पास कई सवालों के जवाब नहीं है। उसके कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं, टीम का संयोजन तय नहीं है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का कहना है कि टीम इंडिया कमजोर है और वर्ल्ड कप में उसकी मुश्किल आसान करने का काम केवल जसप्रीत बुमराह ही कर सकते हैं।
कैफ ने कहा कमजोर है टीम इंडिया
मोहम्मद कैफ ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा, ‘इस समय भारत को प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खल रही है। हमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत की कमी महसूस हो रही है। जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की जान हैं। अगर उनकी वापसी नहीं होती है तो भारत को मैच जीतने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। अब तक टीम इंडिया के पास बुमराह का बैकअप या विकल्प नहीं है। अगर बुमराह नहीं खेलते तो हम वर्ल्ड कप हार सकते हैं।”
संजू सैमसन से प्रभावित हैं मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ ने संजू सैमसन को भी टीम का दावेदार बताया। उनका कहना है कि संजू सैमसन चौथे और पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। एक कार्यक्रम के दौरान कैफ ने कहा, ”मैं संजू सैमसन से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। जिस तरह से उन्होंने आखिरी मैच खेला, वह प्रभावशाली था। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है, चाहे चौथे या पांचवें नंबर पर हों।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इशान (किशन) या शायद अक्षर (पटेल) को चौथे नंबर पर भेजना वास्तव में अच्छा विचार नहीं है। आपको एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है (नंबर 4 या 5 पर) जो बाएं हाथ की स्पिन के साथ-साथ लेग स्पिन भी खेल सके और संजू सैमसन के पास उस तरह की काबिलियत है। अगर आप पिछले गेम (भारत बनाम वेस्टइंडीज) को देखें, तो उन्हें पता था कि यह ‘करो या मरो’ का खेल था और सैमसन को पता था कि अगर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, तो उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।”