भारतीय टीम को 12 साल से वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार है। साल 2011 में भारत ने अपनी जमीन पर यह ट्रॉफी उठाई थी। इसके बाद से साल 2015 और 2019 में वह ऐसा करने में नाकाम रहा। इस बार एक बार फिर भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है और टीम इंडिया के फैंस बेताबी से फिर से विश्व चैंपियन बनने का इंतजार कर रहे हैं। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर का कहना है कि भारत और वर्ल्ड कप के बीच एक ही दीवार है।

गौतम गंभीर ने बताया कि भारत को अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो उसे किसी भी हाल में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। उसे हराकर ही भारत विश्व चैंपियन बन सकता हैं।

ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही जीता जा सकता है वर्ल्ड कप

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर ने स्पोर्ट्स तक से कहा, ‘देखिए मैंने यह बात हमेशा ही कही है, इस चीज को लेकर कोई शक है ही नहीं अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो आपको ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराना होगा। भारत ने जो तीन विश्व कप जीते उनमें से दो बार हमें नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया को हराना पड़ा। 2015 में हम ऑस्ट्रेलिया से हारे और फिर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। इसी वजह से मुझे लगता है कि इस साल वर्ल्ड कप जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला सबसे अहम होगा। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत करेंगे, इसलिए इससे बेहतर कुछ भी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया को हराना बहुत, बहुत जरूरी है।”

गंभीर ने की थी धोनी की तारीफ

गंभीर ने कुछ समय पहले एमएस धोनी की भी जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा, ‘धोनी ऐसे विकेटकीपर थे जो कि अपनी बल्लेबाजी से मैच बदल सकते थे। हमें एक ऐसा कप्तान मिला था जो 7 नंबर पर आकर मैच को जिता दे। मुझे लगता है कि वह हमेशा से अगर 3 नंबर पर बैटिंग करते तो वह वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ देते। कप्तान होने के कारण उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का बलिदान दिया था।’