Australia vs Sri Lanka, Ekana Sports Stadium Pitch Report: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ है। दो ऐसी टीमें जिन्होंने अब तक कोई जीत हासिल नहीं की है। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में पहली बार शुरुआती दो मुकाबले हारी है। सोमवार को दोनों टीमें हार की हैट्रिक को टालने के लिए बेताब होंगी। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 9वें और श्रीलंका सातवें स्थान पर हैं।
पढ़ें श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया मैच से जुड़े अपडेट्स
इकाना की पिच गेंदबाजों को देगी मदद!
वर्ल्ड कप के लिए इकाना में अलग पिच डाली गई थी। इकाना की पिच को धीमी पिच के तौर पर जाना जाता है। यहां बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं होता। इस पिच को स्पिनर्स का मददगार माना जाता है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के मैच में भी यही देखने को मिला था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां पर 311 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया 177 पर ऑलआउट हो गई थी।
कैसा होगा मौसम का मिजाज?
बात करें लखनऊ के मौसम की तो सोमवार का दिन मौसम के लिहाज से अच्छा रहेगा। दिन का तापमान 34 डिग्री तक जा सकता है वहीं शाम के समय यह 28 डिग्री तक पहुंच जाएगा। दिन भर में बारिश में का कोई आसार नहीं है। लखनऊ वालों का मैच का पूरा एक्शन देखने को मिलेगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 103 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 63 बार जीत हासिल की है वहीं श्रीलंका ने 36 मैच अपने नाम किए। चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें अब तक 11 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते हैं और श्रीलंका को सिर्फ 2 मैचों में ही विजयी मिली है। वहीं, भारत में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच अब तक केवल एक ही वनडे हुआ है, जिसमें कंगारुओं ने बाजी मारी है.