ICC World Cup 2019: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री महिला फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मशहूर ट्विटर यूजर डेनिस फ्रिडमैन ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी शास्त्री की महिलाओं के साथ एक फोटो को लेकर खिंचाई की है। फ्रिडमैन पाकिस्तान क्रिकेट के प्रशंसक हैं।

उन्होंने फोटो ट्वीट कर कहा कि ऐसा लग रहा है कि भारत की वर्ल्ड कप की तैयारी सही से हो रही है। इस फोटो में शास्त्री दो महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य शख्स भी है हालांकि वह टीम इंडिया से जुड़ा नहीं है। इस ट्वीट पर पाकिस्तान के एक ट्वीटर यूजर ने कहा कि ‘लड़कियों अगर तुम्हें पता नहीं कि रवि शास्त्री कौन है तो फिर एक बार ‘अजहर’ फिल्म को देखिए।’

हालांकि पाकिस्तानी ट्वीटर यूजर का भारतीय फैन ने करारा जवाब दिया और कहा कि ‘शास्त्री शेन वॉर्न से बेहतर हैं जिनके दो महिलाओं के साथ एमएमएस वायरल हुए थे।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शास्त्री ने भी वर्ल्ड कप के लिए वॉर्मअप कर लिया है।’ डेनिस फेसबुक पर इस फोटो को शेयर किया है। जिसपर एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि आप ऐसा ही करते रहो डूड बहुत अच्छा कर रहे हो।

बता दें कि भारतीय टीम की वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच से पहले बहस हो चुकी है। मैच से दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए टीम प्रशासन ने गेंदबाज दीपक चहर और आवेश खान को भेजा। उनसे मीडिया ब्रीफिंग करवाई गई। जिसपर पत्रकारों ने आपत्ति जताई।

पत्रकारों ने कहा कि मैच से दो दिन पहले भारतीय टीम की क्या रणनीति है और उन्होंने किस तरह की प्लानिंग की है यह जानने के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किसी खिलाड़ी को प्रेस ब्रीफिंग करनी चाहिए थी। हालांकि भारतीय टीम की तरफ से इसका बचाव किया गया। टीम प्रशासन ने कहा कि अभी भारत ने अपना पहला मैच भी नहीं खेला है ऐसे में दो गेंदबाजों को ब्रीफिंग के लिए भेजा गया जो कि एक सही कदम है।