ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम ने अबतक खेले 6 मैचों में से पांच में जीत हासिल की है। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (30 जून 2019) को खेलेगी। टीम इंडिया इस मैच में नई जर्सी में उतरेगी। जर्सी का ज्यादातर हिस्सा ऑरेंज (नारंगी) रंग का है। पीछे का हिस्सा तो पूरा इसी रंग में रंगा है, आगे का हिस्सा और कॉलर गहरे नीले रंग का है। जर्सी का आगे का हिस्सा गहरे नीले रंग का है।

इस जर्सी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। यूजर्स इसपर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने तो इस टीशर्ट की तुलना फूड डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy) से कर दी। तो किसी ने इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों की टीशर्ट से इसकी तुलना की। एक यूजर ने तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर शेयर कर लिखा कि ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करवाया है।

ये है जर्सी बदलने की वजह: आईसीसी ने मेजबान इंग्लैंड के अलावा 10 टीम वाले विश्व कप में हर टीम को दो जर्सी के साथ टूर्नामेंट में आने के लिए कहा गया है जिसमें मैचों के लिए रिजर्व जर्सी भी शामिल है। खास बात हैं कि इंग्लिश टीम भी नीली जर्सी पहनती है मगर आईसीसी नियमों के अनुसार मेजबान को आईसीसी इवेंट में खेलते हुए अपनी जर्सी के रंग को बरकरार रखना होता है। चूंकि भारत की जर्सी भी नीले रंग की है, ऐसे में भारत की जर्सी में यह बदलाव किया गया है।

गौरतलब है कि केंद्र की बीजेपी सरकार पर विपक्ष भगवाकरण की राजनीतिक का आरोप लगाता रहा है। टीम इंडिया की जर्सी पर हाल ही में कई नेताओं ने टिप्पणी कर बीजेपी सरकार पर दक्षिणपंथी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक एम.ए. खान ने जर्सी के रंग में बदलाव को मोदी सरकार का भगवाकरण करार दिया। उन्होंने कहा ये सरकार हर चीज को अलग नजर से देखने और दिखाने की कोशिश पूरे देश में पिछले पांच साल से कर रही है। ये सरकार भगवाकरण की तरफ इस देश को ले जाने का काम कर रही है।