ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी वुमेंस टी20 विश्वकप का 15वां मुकाबला आज यानी की 1 मार्च को होना है। सिडनी के मैदान पर साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम होने वाला है।
अंकतालिका के लिहाज से देखें तो पाकिस्तान ने अब तक दो मैच खेले हैं और एक में उसे जीत मिली है तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने दोनों मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में पाक को हर हाल में जहां जीत जरूरी है तो अफ्रीका की कोशिश होगी कि वह अपनी लय बरकरार रखें। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
साउथ अफ्रीका महिला संभावित प्लेइंग इलेवनः लिज़ेल ली, डेन वैन नीकेरक, मारिजाने कप्प, सुने लुस, मिग्नन डु प्रीज़, क्लो ट्रायटन, लौरा वोल्वार्ड्ट, त्रिशा चेट्टी, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
पाकिस्तान महिला संभावित प्लेइंग इलेवनः मुनीबा अली, जावरिया खान, नाहिदा खा, निदा डार, इरम जावेद, ओमिमा सोहेल, आलिया रियाज, सिदरा नवाज, अमान अनवर, डायना बेग, सादिया इकबाल।

