आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 ती 14वां मैच आज यानी कि 29 फरवरी को मेलबर्न में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।
भारत- श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी। भारत ने अपने शुरुआती तीन मैचों में जीत हासिल की है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन, श्रीलंका को अपने दोनों शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में श्रीलंका के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला है। भारत की मजबूती की बात करें तो शेफाली वर्मा आतिशी लय में खेल रही हैं तो वहीं पूनम यादव और शिखा पांडे अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं। इस मुकाबले में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं…
भारतीय महिला टीम प्लेइंग इलेवनः स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, तान्या भाटिया, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।
श्रीलंका महिला टीम प्लेइंग इलेवनः हसीनी परेरा, चामरी अथातथु, उमेश थिमाशिनी, अनुष्का संजीवनी, हर्षिता मडावी, शशिकला सिरियार्डेन, नीलाक्षी सिल्वा, अमा कंचना, कविशा दिलहरी, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी।
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तान्या भाटिया (डब्ल्यू), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़
शुरुआती तीन मैच जीतकर भारत सेमीफाइनल का सफर पहले ही तय कर चुका है। ऐसे में इस मुकाबले में अब भारतीय टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है।
अपने शुरुआती तीन मुकाबले में जीत हासिल करके भारतीय महिला टीम ने सेमीफािनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आज श्रीलंका के साथ भी भारत को दम दिखाना होगा।