भारत के साउथ अफ्रीका को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)ने मंगलवार (4 अक्टूबर) को ताजा रैंकिंग जारी की। भारत की उकप्तान स्मृति मंधाना से साउथ अफ्रीका की उप-कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने नंबर एक का ताज छीन लिया। लॉरा ने सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी शतक जमाया, लेकिन साउथ अफ्रीका को खिताब नहीं दिला पाईं।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक ठोकने वालीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 9 स्थान की छलांग लगाकर टॉप-10 में जगह बनाई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चार स्थान की छलांग लगाई है। जेमिमा 10वें नंबर पर हैं। हरमनप्रीत 14वें नंबर पर हैं। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी 77 रन की पारी के साथ शीर्ष दस में सातवें स्थान पर पहुंच गईं और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के साथ संयुक्त रूप से इस स्थान पर हैं, जिन्होंने इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है। फीबी लिचफील्ड ने उसी मैच में शतक की बदौलत 13 स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गईं।
गेंदबाजी रैंकिंग में भी बदलाव
गेंदबाजी रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है। साउथ अफ्रीका की मारिजान कैप अब शीर्ष पर काबिज सोफी एक्लेस्टोन के करीब पहुंच गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 20 रन देकर 5 विकेट लिए थे। कैप 712 रेटिंग अंक के साथ दो स्थान ऊपर चढ़ गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड (छठे) और किम गार्थ (सातवें) एक-एक स्थान ऊपर चढ़कर शीर्ष 10 में हैं। श्री चरणी सात स्थान की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर आ गई हैं।
दीप्ति शर्मा के ऑलराउंडर रैंकिंग में फायदा
विश्व कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा ने सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर सात विकेट लिए और 82 रन बनाए। इससे वह ऑलराउंडर रैंकिंग में सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। साउथ अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क इन दो मैचों में तीन विकेट लेने की बदौलत दो स्थान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
